MY BHARAT TIMES, UDHAMSINGH NAGAR, जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु के निर्देशो के अनुपालन में शिक्षा विभाग के अध्यापकों एवं कार्मिकों के लिए विशेष कोविड-19 टीकाकरण कैम्प का आयोजन सभी विकासखंडों में किया गया। जनपद में शिक्षा विभाग के अधिकतर अध्यापक एवं कार्मिक कोविड-19 डयूटी में लगे हैं तथा ऐसे में उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग को विशेष वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित करने को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में आज विकासखंड खटीमा में 80, सितारगंज में 133, रुद्रपुर में 43, गदरपुर में 134, बाजपुर में 26, काशीपुर में 170 तथा जसपुर में 110 अध्यापको एवं कार्मिकों का टीकाकरण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ऊधम सिंह नगर द्वारा बताया गया कि भविष्य में आवश्यकता होने पर ऐसे और कैम्प लगाए जायेंगे।