जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में हुआ वृक्षारोपण, जिलाधिकारी आनंद स्वरूप ने लगाया मोरपंखी का वृक्ष

May be an image of 1 person, standing, tree and outdoorsMY BHARAT TIMES, 05 जून 2021, पिथौरागढ़(सू०वि०), विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप द्वारा जाखनी क्षेत्र में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर मोरपंखी के पौधे रोपे गए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल द्वारा भी पौधे रोपे गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन अति महत्वपूर्ण इसलिए है, कि आज का दिन हम सभी को यह एहसास दिलाता है कि, हमें स्वस्थ रहना है तो हमें प्रकृति को हरा भरा रखना होगा, यह तभी सम्भव होगा जब हम अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका संरक्षण करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी मानसून काल में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण किए जाने हेतु कार्ययोजना तैयार की जा रही है, उसके अनुसार ही पौधारोपण एवं पूर्व वर्षों में रोपे गए पौधों को संरक्षित किए जाने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वन विभाग को जिला मुख्यालय के निकटवर्ती किसी एक एसे स्थान को भी चिह्नित करने के निर्देश दिए जहाँ इस मानसून काल में पौधारोपण किया जाएगा।

May be an image of 1 person, standing, outdoors and treeजिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण के संरक्षण हेतु सामुहिक तौर पर जिम्मेदारी लेते हुए कार्य करना होगा।जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में सम्पूर्ण विश्व में फैली कोरोना महामारी के समय सभी को पर्यावरण के महत्व के बारे में समझ में आया तथा उन्हें जागरूक किया। जिलाधिकारी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले की जनता को अपील की है, कि वह आगामी मानसून काल में कम से कम एक पौध का रोपण अवश्य करते हुए उसका संरक्षण करें। तथा पर्यावरण को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखें। इसके अतिरिक्त जिले में खनन विभाग की ओर से भी खनन पट्टा क्षेत्रों व वन विभाग की ओर से भी विभिन्न वन क्षेत्रों में तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, वन क्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी,पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में लम्बे समय से कार्य कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता ललित मोहन कापड़ी, सभासद किशन सिंह, ज्योति पुनेठा, गोबिंद बिष्ट, ललित पंत,राजकुमार, हिमांशु,आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *