तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर आरपीएफ के जवान पहुंचे। बाद में कोतवाली पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने जानकारी के लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया है। पुलिस के मुताबिक बुधवार की सुबह कोलकाता से आ रही बाघ एक्सप्रेस रुद्रपुर सिटी स्टेशन से छूटकर काठगोदाम के लिए रवाना हुई थी। महानगर के बीचों-बीच सिंह कॉलोनी क्रासिंग के पास जब ट्रेन ने स्पीड पकड़ी ही थी। तभी एक अधेड़ महिला अचानक ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि शव के परखचे उड़ गये। थोड़ी ही देर में वहां से गुजर रहे युवा समाजसेवी सुशील गाबा ने सूचना पर आरपीएफ को दी। इस पर आरपीएफ के एसआई गोपाल सिंह राणा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर में एसएसआई बीसी जोशी भी सूचना पर पहुंच गये। उन्होंने मौका मुआयना करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक मृतका की पहचान आदर्श बंगाली कालोनी निवासी 50वर्षीय चारु के रूप में हुई। मृतका का पति राजस्थान में काम करता है। सूचना मिलने पर वह वहां से चल दिया। मृतक के दो पुत्र भी हैं। पुलिस के मुताबिक महिला टे्रक पार कर रही थी। तभी वह टे्रन की चपेट में आग गई। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर आरपीएफ द्वारा पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद ट्रेन करीब आधे घंटे तक रुकी रही। आरपीएफ जवानों के पंहुचने पर ट्रेन रवाना हुई।