गांव में जंगली हाथी ने एक महिला पर हमला कर उसे मार डाला

जंगल से घास लेेकर घर लौट रही महिला पर जंगली हाथी ने हमल कर दिया। हाथी ने महिला को पटक कर मार डाला। अचानक हुए इस हमले से घास ला रही अन्य महिलाओं में हड़कंप मच गया। महिलाओं ने उसे बचाने के लिए काफी शोर भी मचाया, लेकिन हाथी के आगे उनका यह प्रयास काम नहीं आया।

रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कोटाबाग ब्लॉक के सोहनजाला गांव निवासी बिशना देवी 55 पत्नी जसवंत सिंह गांव की करीब 10 महिलाओं के साथ घास लेने दाबका के जंगल गई थी। प्रात: दस बजे वह घास लेकर लौट रहे थे। घास लेने गई कोटाबाग सोहनजाला निवासी लीला देवी ने बताया कि महिलाएं आगे पीछे झुंड में सिर पर घास लेकर आ रही थी। अचानक झाड़ी से हाथी निकलकर आ गया।

आगे चल रही एक युवती घास फेंककर भाग गई। लेकिन हाथी ने युवती के पीछे चल रही बिशना देवी पर हमला कर दिया। उसने बिशना देवी को जमीन पर पटकने के बाद उसके सीने पर पैर रख दिया। अन्य महिलाओं ने दूर से शोर मचाया। करीब दस मिनट हाथी पैर रखकर खड़ा रहा। इसके बाद हाथी वहां से चला गया। कुछ महिलाएं सूचना देने के लिए गांव पहुंची।

इसके बाद खटिया में डालकर महिला को गांव वाले पहले घर लाए। सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी भी मोके पहुंच गए थे। इसके बाद कोटाबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला के दो बेटी व एक बेटा है। शव को हल्द्वानी ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *