कब से शुरू होगी कंगना रनोट की अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ की शूटिंग, आइये जानते है

कंगना रनोट की अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ की शूटिंग कब से शुरू होगी इस बात की घोषणा कर दी गई है। फिल्म की शूटिंग इसी साल दिसंबर के महीने से शुरू की जाएगी। कंगना रनोट अभिनीत ‘तेजस’ एक साहसी और निडर फाइटर पायलट की कहानी है। भारतीय वायु सेना 2016 में महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाओं में शामिल करने वाले देश की पहली रक्षा सेना थी। और ये फिल्म इसी ऐतिहासिक घटना से प्रेरित है।

आरएसवीपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर फिल्म की शूटिंग शुरू होने की आधिकारिक घोषणा की है, साथ ही एक पोस्टर भी शेयर किया है जिसमें कंगना फाइटर पायलट की ड्रेश में नज़र आ  रही हैं। कंगना ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसके बारे में जानकारी दी है। ‘तेजस’ का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा कर रहे हैं। वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर होंगे Ronnie Screwvala। रॉनी की ये दूसरे फिल्म है जो किसी फाइटर को लेकर बनाई जा रही है। इससे पहले उन्होंने विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ को प्रोड्यूज़ किया था।

फिल्म के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा, ‘तेजस एक विस्तार से बताई गई कहानी है, जहां मुझे वायु सेना के पायलट की भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला है। मैं एक ऐसी फिल्म का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं, जहां इस वर्दी में हर बहादुर पुरुषों और महिलाओं को सलाम किया जाएगा, जो हर रोज इस ड्यूटी की लाइन में अपार बलिदान करते हैं। सर्वेश और रॉनी के साथ इस सफ़र के लिए एक्साइटेड हूं’।

पहले फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू होनी थे। लेकिन कोरोना के चलते शूटिंग रोक दी गई और इसे आगे बढ़ा दिया है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘जब दुनिया इस दुर्भाग्यपूर्ण महामारी की चपेट में आई, तब हम तैयारी के बीच में थे। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम फिर से काम शुरू कर रहे हैं और इस साल के अंत में शूटिंग शुरू करेंगे। ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में भारतीय सेना के साहस का जश्न मनाया गया था और तेजस भारतीय वायु सेना के बहादुर लड़ाकू पायलटों के प्रति हमारा समर्पण है। एक महिला फाइटर पायलट के इर्द-गिर्द कहानी विकसित करने का विचार प्रोजेक्ट में एसोसिएट प्रोड्यूसर सलोना बैंस जोशी द्वारा इन-हाउस खोज थी और मैंने इसका तुरंत समर्थन किया। मुझे उम्मीद है कि हमारी फिल्म कई अन्य महिलाओं को भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *