विधानसभा स्थित कक्ष में हुई उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, सभी राजकीय महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को बेहत्तर सुविधा उपलब्ध कराने के तहत लिए गए अहम् निर्णय

MY BHARAT TIMES, DEHRADUN, आज विधानसभा स्थित कक्ष में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें सभी राजकीय महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को बेहत्तर सुविधा उपलब्ध कराने के तहत:
● 14 मूलभूत सुविधाओं पुस्तकालय, इंटरनेट, फर्नीचर, स्मार्ट क्लास, प्रयोगशाला उपकरण, पेयजल, विद्युतीकरण, खेल सामाग्री, ई-पुस्कालय आदि जैसी सुविधाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। विभाग द्वारा सभी महाविद्यालयों में 4जी इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने के लिए छात्र हित में छात्र निधि से धनराशि खर्च करने का निर्णय लिया गया। इस योजना के तहत सभी राजकीय महाविद्यालयों में दो माह के भीतर इंटरनेट सेवा उपलब्ध करा दी जायेगी।
● प्रत्येक महाविद्यालयों में छात्र निधि का लाखों रुपये जमा है जिसे छात्र हित से संबंधित महाविद्यालय में ही मूलभूत सुविधाओं पर खर्च किया जाएगा।
● छात्र निधि की धनराशि स्वीकृत करने का अधिकार रूपये 02 लाख तक संबंधित काॅलेज के प्रधानाचार्यों व 05 लाख तक निदेशक उच्च शिक्षा को दिया हुआ है। यदि 05 लाख से अधिक धनराशि छात्र निधि से खर्च करने की आवश्यकता पड़ती है तो उसकी स्वीकृति शासन द्वारा दी जाती है।
● श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजकीय महाविद्यालयों में शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र संख्या के साथ ही राज्य सेक्टर और रूसा के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान कार्यदायी संस्था को अधूरे पड़े कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया।

बैठक में कुलपति श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय डाॅ० पी०पी० ध्यानी, निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ० कुमकुम रौतेला, संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा एम०एम० सेमवाल, कुलसचिव श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय सुधीर बुडाकोटी, उप निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ० ए०एस० उनियाल, नोडल अधिकारी रूसा डाॅ० रचना नौटियाल, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय माजरा महादेव डाॅ० के०सी० दुतपुड़ी, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय पाबौं डाॅ० आर०के० उभान, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय उफरोंखाल डाॅ० रेणु रानी बंसल, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण डाॅ. लवली रानी राजवंशी सहित उच्च शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *