MY BHARAT TIMES, अल्मोड़ा। वर्तमान समय समस्त संसार में व्याप्त समस्या कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा के वैज्ञानिकों ने पैडल से चलने वाली हैंडवाॅश सिस्टम तैयार किया है। इस यंत्र को ऐसे स्थान पर लगाया जा सकता है, जहाॅ पर बाहर से आने वाले व्यक्तियों की संख्या ज्यादा होती है। संस्थान के निदेशक डाॅ॰ लक्ष्मीकांत ने यंत्र के बारे में बताया कि इसमें तरल साबुन और पानी के लिये दो अलग-अलग पैड़ल लगाये गये हैं। इसके संचालन के लिये यांत्रिक व्यवस्था की गई है, जो पैड़ल को पैर से दबाने पर कार्य करती है। इस यंत्र से असानी से उपलब्ध प्रेसमेटिक पानी की टोंटी और दोबारा भरे जा सकने वाले तरल साबुन डिस्पेंसर लगाया गया है। हाथ धोते समय पानी की धारा को नियंत्रित करने लिये स्टाॅपर भी लगाये गये हैं। इस यंत्र का कुल वजन 20 किलो है, संस्थान में तैयार किये गये दो-दो यंत्र जिला प्रशासन और नगरपालिका प्रशासन को सौंपे गये हैं। संस्थान के निदेशक ने बताया कि इस यंत्र का निर्माण इंजीनियर श्यामनाथ, वैज्ञानिक शिव सिंह, दीनबंधु गाइन, धनी राम और राहुल ने संस्थान के निदेशक, फसल उत्पादन विभाग के प्रभागाध्यक्ष डाॅ॰ जेके बिष्ट और पीआई डाॅ॰ शेर सिंह के मार्गदर्शन में किया। इस यंत्र में 500 लीटर क्षमता तक की पानी की टंकी भी अलग से लगाई जा सकती है, जिससे 1500 से भी ज्यादा लोग अपने हाथों को धो सकते हैं। इस यंत्र की सराहना करते हुये जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने इस यंत्र को स्वच्छता के लिये उपयोगी होने के साथ-साथ कोरोना के संक्रमण को रोकने में भी सहायक बताया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस मशीन का उपयोग सभी स्वास्थ्य केंद्रों में किया जायेगा। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने भी संस्थान की सराहना की। इस अवसर सीएमओ डाॅ॰ सविता हयांकी, पीएमएस बेस डाॅ॰ एचसी गड़कोटी, ईओ नगरपालिका गौरव पांडेय आदि मौजूद रहे। इस यंत्र के जगह-जगह पर लगने के बाद लोगों को हाथ धोने के लिये साबुन और टोंटी को हाथ से नहीं छूना होगा, बिना हाथ लगाये ही पैड़ल का प्रयोग कर अपने हाथों को सैनेटाइज कर सकते हैं, जिससे संक्रमण को रोकने में बहुत सहायत मिलेगी।