उत्‍तराखंड में वैक्‍सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा, अब तक राज्‍य के 87 फीसद नागरिकों को वैक्‍सीन की प्रथम खुराक लग चुकी

MY BHARAT TIMES, देहरादून। उत्तराखंड में टीकाकरण की रफ्तार अब तय समय में लक्ष्य प्राप्त होने की उम्मीद जगा रही है। राज्य सरकार ने दिसंबर अंत तक शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। पांच सितंबर तक की बात करें तो प्रदेश में 87.3 फीसद व्यक्तियों को वैक्सीन की प्रथम खुराक लग चुकी है। हालांकि, द्वितीय खुराक लगवाने वालों की संख्या तुलनात्मक रूप से काफी कम है।

अब तक सिर्फ 28 फीसद व्यक्तियों को ही द्वितीय खुराक लग पाई है। इसकी एक वजह यह भी है कि कोविशील्ड लगवाने वालों को द्वितीय खुराक के लिए 84 दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। प्रदेश में अब तक जो टीकाकरण हुआ है, उसमें 93 फीसद खुराक कोविशील्ड की लगाई गई हैं।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में सौ फीसद व्यक्तियों को प्रथम खुराक लग चुकी है। वहीं देहरादून, चमोली, चंपावत, पौड़ी गढ़वाल और उत्तरकाशी में यह आंकड़ा 90 फीसद से ऊपर है। टीकाकरण की रफ्तार सबसे धीमी ऊधमसिंह नगर में है। यहां 79.8 फीसद व्यक्तियों को ही प्रथम खुराक लग पाई है।

jagran

उन्होंने बताया कि राज्य में वैक्सीन की अब पर्याप्त उपलब्धता है। 12 लाख से अधिक खुराक अभी उपलब्ध हैं। जिन व्यक्तियों को प्रथम खुराक लगी है, उनमें अधिकांश नवंबर तक अपनी 84 दिन की अवधि पूरी कर लेंगे। ऐसे में दिसंबर अंत तक हर हाल में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा।

जिलावार वैक्सीन की उपलब्धता

  • जिला, खुराक
  • अल्मोड़ा, 52280
  • बागेश्वर, 14300
  • चमोली, 24910
  • चंपावत, 13390
  • देहरादून, 359180
  • हरिद्वार, 388760
  • नैनीताल, 57450
  • पौड़ी, 54450
  • पिथौरागढ़, 49410
  • रुद्रप्रयाग, 12060
  • टिहरी, 59220
  • ऊधमसिंह नगर, 137250
  • उत्तरकाशी, 14770

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *