उत्तराखंड पुलिस की जनता से अपील, सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले अवश्य जाँचें प्राइवेसी

MY BHARAT TIMES, DEHRADUN, उत्तराखंड पुलिस ने आम जनता को एक बार फिर से साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक किया है। आजकल सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कपल चैलेंस व अन्य चैलेंज, जैसे मदर चैलेंज, फैमिली चैलेंज इत्यादि फोटो चैलेंज जोर पकड़ रहे हैं। उत्तराखंड पुलिस ने लोगों से कहा कि इन चैलेंज में आप अपनी व्यक्तिगत जानकारियाँ फोटो के माध्यम से साझा करते हैं। ऐसे चैलेंज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकते हैं। यदि आप सोशल मीडिया पर अपनी पूरी डिटेल पोस्ट करते है तो साइबर अपराधियों द्वारा उसका अनुचित लाभ उठाये जाने की संभावना बढ़ जाती है। साइबर अपराध में लिप्त लोग आपकी साझा की हुई जानकारी का बैंकिंग फ्रॉड, फोटो एडिट करके अन्य आपराधिक वारदातों में इस्तेमाल कर सकते हैं। उत्तराखंड पुलिस का आप सभी से अनुरोध है कि सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले सोशल मीडिया एकाउंट की प्राइवेसी अवश्य चेक कर लें। इस प्रकार के चैलेंज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकते हैं, इसलिए इनसे बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *