MY BHARAT TIMES, 21 अगस्त 2022, बड़कोट/उत्तरकाशी। “नशामुक्त देवभूमि मिशन 2025” के तहत जनपद उत्तरकाशी को नशामुक्त बनाने हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को अमलीजामा पहनाते हुये बड़कोट पुलिस द्वारा गत रात्रि में चैकिंग के दौरान पौण्टी तिराहा, नौगांव रोड के पास से आशीष चौहान व अरविन्द कुमार नामक 02 युवकों को मोटर साईकिल(बुलट) से 06.37 ग्राम अवैध स्मैक का परिवहन करते गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधर पर उक्त युवकों के खिलाफ थाना बड़कोट पर धारा 8/21/60 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त मोटर साईकिल को मौके पर सीज कर थाने पर दाखिल किया गया। पुछताछ मे युवकों द्वारा बताया गया कि वह स्मैक देहरादून से खरीदकर मुनाफे के लिये उसे छोटी-छोटी मात्रा मे स्कूल के बच्चों, ड्राईवरों व अन्य लोगों को बेचते हैं। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। आज अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
- आशीष चौहान पुत्र अतोल चौहान निवासी ग्राम धराली, थाना बड़कोट, उत्तरकाशी, उम्र 35 वर्ष
- अरविन्द कुमार पुत्र आनन्द निवासी बाल्मिकी बस्ती जसपुर, थाना जसपुर, ऊधम सिंह नगर, हॉल वार्ड नं0 04 नगर पालिका बड़कोट, उम्र 22 वर्ष।
बरामद माल- 06.37 ग्राम अवैध स्मैक, कीमत करीब- 64,000 रु.
अभियुक्त अरविन्द, वार्ड नंबर 4 पुराना बाजार बड़कोट में अनुराग राणा पुत्र हुकम सिंह राणा के मकान पर किराये पर रहता है। किराएदार का सत्यापन न कराने पर पुलिस द्वारा मकान मालिक अनुराग राणा का ₹10000 का चालान किया गया। सभी मकान मालिकों से अनुरोध है कि अपने किरायेदारों का सत्यापन जरूर करायें। आप “Uttarakhand Police App” के माध्यम से भी घर बैठे अपने किरायेदार का ऑनलाइन सत्यापन करवा सकते हैं।