उत्तराखंड में देहरादून के साथ ही अन्य जिलों में भी खुलेंगी सशर्त नाई की दुकान, साथ में ब्यूटी पार्लर व स्पा भी खुलेंगे

MY BHARAT TIMES, DEHRADUN. पिछले लगभग दो महीनो से लॉकडाउन के चलते बाजार की सभी दुकानें बंद थी जो अब धीरे-धीरे खुल रही हैं। पहले बाजारों को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खोलने का समय दिया गया था, फिर अगले चरण में उसे बढाकर 1 बजे तक किया गया, तीसरे चरण में उसी समय को बढाकर 4 बजे तक किया गया और साथ ही साथ कई चीजों को छूट भी दी गई। वही अब भी चौथे चरण में भी समय लागू है, लेकिन कुछ और दुकानदारों को भी छूट दी गयी है। आज 20 मई से उत्तराखंड में नाई की दुकानों के साथ ही स्पा और ब्यूटी पार्लर को भी खोलने की अनुमति दे दी गयी है, लेकिन इन सबको नियमों का पालन भी करना होगा। नाई की दुकान में सिर्फ पाँच लोगों के रहने की अनुमति दी गई है, जिसमें 3 ग्राहक और 2 स्टॉफ के लोग शामिल हैं। दुकान में सोशल डिस्टैन्सिंग का भी पूरा ध्यान देना होगा। एक व्यक्ति को सेवा देने के बाद अपने औजारों को आवश्यक रूप से सैनिटाइजेशन किया जाना जरुरी है। यह दुकानें भी अन्य दुकानों की तरह ही सप्ताह में 6 दिन ही खुलेंगी। खुलने का समय इनका भी सुबह 7 बजे से 4 बजे तक ही रहेगा। जिलाधिकारी देहरादून डॉ० आशीष श्रीवास्तव ने बताया की रविवार को सिर्फ डेरी, फल-सब्जियों की दुकानें और मेडिकल स्टोर ही खुलेंगे। उन्होंने कहा की यदि रविवार को पूरी तरह से बाजार बंद रहेगा तो नगर निगम को भी सैनिटाइजेशन का समय मिल पायेगा। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना आवश्यक होगा और आवश्यक दूरी का भी विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट बंद रहेंगे लेकिन होम डिलीवरी की जा सकती है। लॉकडाउन के दौरान बनाये गए पास 31 मई तक मान्य रहेंगे। अभी भी पहले की भांति शिक्षा से सम्बंधित सभी संस्थान बंद रहेंगे, जिम, पंचकर्म और क्लब से सम्बंधित प्रतिष्ठान भी अभी बंद रहेंगे। किसी भी प्रकार की राजनैतिक, सामाजिक गतिविधियां नहीं की जा सकती हैं। धार्मिक स्थल भी अभी बंद ही रहेंगे, थिएटर व मनोरंजन के स्थान भी बंद रहेंगे। इसके अलावा कुछ अन्य प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे और कुछ कार्यों के लिए छूट भी दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *