MY BHARAT TIMES, DEHRADUN. कोरोना के मामलों में अचानक से हुई वृद्धि को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा दिए गए अधिकारों को इस्तेमाल करते हुए पूरे राज्य को ऑरेंज जोन घोषित कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से प्रवासियों का उत्तराखंड आवागमन लगातार हो रहा है, इसी वजह से लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब उत्तराखंड के सभी जिलों को ग्रीन जोन से हटाकर ऑरेंज जोन में परिवर्तित कर दिया है, सरकार द्वारा प्रवासियों पर और कोरोना संक्रमितों पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है, जिससे की संक्रमण पर काबू पाया जा सके।