जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त की अध्यक्षता में अमन कमेटी की बैठक डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई

May be an image of 2 people, people sitting and people standing

MY BHARAT TIMES, 15 जून 2022, ऊधमसिंह नगर। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त की अध्यक्षता में बुधवार को अमन कमेटी की बैठक डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने कहा कि जनपद में सभी जाति, धर्म एवं सम्प्रदाय को मानने वाले लोग एकसाथ मिलजुल कर रहते हैं, जिस कारण इसे मिनी इण्डिया व कौमी एकता का गुलदस्ता कहा जाता है। उन्होंने कहा कि कौमी एकता के इस गुलदस्ते को किसी भी दशा में बिखरने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद में धार्मिक भावनाओं को भड़काने वालों के खिलाफ संवैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि जनपद में धार्मिक भावनों को भड़काने वालों के साथ ही एकता एवं अखण्डता की भावना को आहत करने वाले व्यक्तिय को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा और सीधे जेल ही जायेगा, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म, समुदाय या सम्प्रदाय का हो।

No photo description available.

जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया साईटों पर धार्मिक उन्माद फैलाने वाले एवं धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले व्यक्तियों की सूचना सम्बन्धित क्षेत्रों के सब इंस्पेक्टरों, एलआईयू के अलावा सीओ, एसएसपी, एसपी एवं एसएसपी को उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले व्यक्तियों का नाम गोपनीय रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के जुलूस, सभाऐं एवं प्रदर्शदन न किया जायें क्योंकि भीड़ का कोई नेता या मकसद नहीं होता। जनपद में अमन-शान्ति बनी रहे, किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दिया जाये बल्कि अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों का नाम भी पुलिस एवं जिला प्रशासन से साझा किया जाये। उन्होंने कहा कि सुरक्षात्मक दृष्टि से सभी धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगे हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *