देहरादून। मुनी की रेती पुलिस और एसओजी के द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान के तहत सात लाख की स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने वाले दोनों लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। टिहरी गढ़वाल में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के नेतृत्व में एसओजी की टीम और थाना मुनि की रेती द्वारा अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पुलिस ने वाहन से आ रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 96.95 ग्राम स्मैक बरामद की.इनके खिलाफ थाना मुनि की रेती में धारा 8ध्21ध्60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। मुनि की रेती थाना प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि टिहरी गढ़वाल में पुलिस रिकॉर्ड में स्मैक की सबसे बड़ी बरामदगी है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग सात लाख रुपए आंकी जा रही है।