MY BHARAT TIMES, नई दिल्ली। केरल में एक बार फिर कोरोना महामारी का विस्फोट हुआ है। राज्य में तीन महीने के बाद पहली बार एक दिन में 30 हजार से ज्यादा (31,445) मामले मिले हैं। इससे पहले 30 मई को 30,491 मामले मिले थे। 215 लोगों की जान भी गई है। केरल के आंकड़ों के चलते पूरे देश में नए मामलों का आंकड़ा 46 हजार को पार कर गया है। इससे पहले पांच अगस्त को 45 हजार नए मामले मिले थे। केरल के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 19 फीसद से ज्यादा हो गई है।
ओणम के बाद बढ़े मामले
इसका मतलब है कि जितने भी नमूनों की जांच की जा रही है, उनमें से हर पांचवां व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है। विशेषज्ञों ने ओणम महोत्सव के बाद संक्रमण में वृद्धि की आशंका जताई थी, जो सच साबित हो रही है। इससे पहले जुलाई में बकरीद के मौके पर पाबंदियों में छूट दी गई थी, जिसके बाद अचानक नए मामले बढ़कर 20 हजार को पार गए थे। केरल में एक दिन पहले 24 हजार से ज्यादा मामले थे। हालांकि, पूरे देश में मृतकों की संख्या कम हुई है। एक दिन पहले 648 लोगों की जान गई थी, जबकि बुधवार को 605 लोगों की मौत हुई है।
मध्य प्रदेश में डेल्टा वैरिएंट के दो केस
समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक मध्य प्रदेश में पहली बार दो रोगियों में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई है। इन लोगों में बीते तीन जुलाई को इंदौर में COVID-19 का पता चला था। कोविड प्रबंधन के नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि दोनों ही मरीजों को COVID-19 रोधी वैक्सीन लगाई जा चुकी थी।
महाराष्ट्र में 5,031 नए मामले
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 5,031 नए मामले सामने आए। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 50,183 हैं जबकि महामारी से अब तक 1,36,571 लोगों की जान जा चुकी है। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,224 नए मामले सामने आए जबकि 22 लोगों की मौत हो गई। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के 35 नएमामले सामने आए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई।
देश में कोरोना की स्थिति
24 घंटे में नए मामले 46,227
कुल सक्रिय मामले 3,27,684
24 घंटे में टीकाकरण 79.43 लाख
कुल टीकाकरण 60.28 करोड़
(आंकड़े कोविड-19इंडिया.ओआरजी के)
कुल मामले 3,25,57,729
मौतें (24 घंटे में) 605
कुल मौतें 4,36,396
ठीक होने की दर 97.67 फीसद
मृत्यु दर 1.34 फीसद
पाजिटिविटी दर 2.10 फीसद
सा.पाजिटिविटी दर 1.92 फीसद
जांचें (मंगलवार) 17,92,755
कुल जांचें (मंगलवार) 51,11,84,547
किस राज्य में कितने टीके
मध्य प्रदेश 23.43 लाख
उत्तर प्रदेश 8.19 लाख
बिहार 6.38 लाख
राजस्थान 4.95 लाख
महाराष्ट्र 3.92 लाख
गुजरात 3.26 लाख
झारखंड 1.40 लाख
दिल्ली 0.98 लाख
पंजाब 0.94 लाख
हरियाणा 0.86 लाख
उत्तराखंड 0.66 लाख
हिमाचल 0.56 लाख
(कोविन प्लेटफार्म के आंकड़े)
कम खतरनाक होगी तीसरी लहर
इस बीच दिल्ली स्थित एम्स के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि देश भर में हुए चौथे सीरो सर्वे के आंकड़ों को देखते हुए तीसरी लहर में कम मामले आने की संभावना है। उनका कहना था कि टीकाकरण होने के कारण भी तीसरी लहर कम खतरनाक होगी। दूसरी लहर के दौरान अल्फा और डेल्टा वैरिएंट के कारण प्रतिदिन चार लाख से ज्यादा नए मामले आए थे जबकि तीसरी लहर में इसकी संभावना नहीं के बराबर है।
टीकाकरण का आंकड़ा 60 करोड़ के पार
कोविन प्लेटफार्म पर रात 12 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक भारत ने कोरोना रोधी 60 करोड़ डोज लगाने के आंकड़े को पार कर लिया है। अब तक 60.28 करोड़ डोज लगाई हैं। इनमें 46.71 करोड़ पहली और 13.57 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं। बुधवार को 79.43 लाख डोज लगाई गईं।
किशोरों के टीकाकरण को लेकर रोडमैप जल्द
इस बीच कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह जल्द ही टीकाकरण अभियान में जाइडस कैडिला की कोविड-19 रोधी वैक्सीन को शुरू करने के लिए एक बैठक आयोजित करेगा। इस बैठक में किशोरों के टीकाकरण को लेकर रोडमैप तैयार किया जाएगा।
केंद्र ने राज्यों को दिया यह निर्देश
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी राज्यों से अनुरोध किया है कि वे पांच सितंबर को मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस से पहले सभी स्कूल शिक्षकों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करने की कोशिश करें। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस महीने हर राज्य को योजना के अलावा दो करोड़ से ज़्यादा वैक्सीन की डोज़ उपलब्ध कराई जा रही हैं