MY BHARAT TIMES, 28 जून 2022, हरियाणा (सू.वि.)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 2 साल पहले आरम्भ की गई मेरा पानी मेरी विरासत योजना के परिणाम जमीनी स्तर पर आने आरंभ हो गये हैं। किसान अब सूक्ष्म सिंचाई पद्धति को अपनाकर विभिन्न फसलों की खेती कर रहे हैं। इससे ना केवल पानी की बचत हो रही है बल्कि पैदावार में भी वृद्धि हो रही है।
पंचकूला में आयोजित एक समारोह में प्रगतिशील किसानों ने मुख्यमंत्री से बातचीत में बताया कि सूक्ष्म सिंचाई पानी बचाने के लिए बहुत अच्छी योजना है क्योंकि इससे आने वाली पीढ़ियों को पानी मिल सकेगा। उन्होंने पानी बचाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।