मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 2 साल पहले आरम्भ की गई ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ योजना ला रही रंग

May be an image of 12 people, people standing and text that says "PUNJAB RAJASTHAN AJASTIAY DELHI आज़ादी महोत्सव 100 फुट से ज्यादा गहरे भूमिगत जल वाले गांवों के लिए सूक्ष्म सिंचाई की 7500 प्रदर्शन परियोजन उद्घाटन का समारोह मुख्य अतिथि श्री मनोहर लाल माननीय मुख्यमंत्री, 28.06.2022 लोक निर्माण विभ सूक्ष्म सिंचाई एवं नहरी क्षेत्र RAJASTHAN MICAD HARYAN गृह, पंचकूला ण, हरियाणा"

MY BHARAT TIMES, 28 जून 2022, हरियाणा (सू.वि.)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 2 साल पहले आरम्भ की गई मेरा पानी मेरी विरासत योजना के परिणाम जमीनी स्तर पर आने आरंभ हो गये हैं। किसान अब सूक्ष्म सिंचाई पद्धति को अपनाकर विभिन्न फसलों की खेती कर रहे हैं। इससे ना केवल पानी की बचत हो रही है बल्कि पैदावार में भी वृद्धि हो रही है।

May be an image of 5 people, people standing and text that says "100 से ज्यादा गहरे भूमिगत लवाले गांवों लिए सूक्ष्म सिंचाई की 7500 प्रदर्शन परियोजना उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि श्री मनोहर लाल माननीय मुख्यमंत्री, हरिय 28.06.2022 लोक निर्माण विभाग सूक्ष्म वन Duration 03h03m पंचकूला हरियाण"

पंचकूला में आयोजित एक समारोह में प्रगतिशील किसानों ने मुख्यमंत्री से बातचीत में बताया कि सूक्ष्म सिंचाई पानी बचाने के लिए बहुत अच्छी योजना है क्योंकि इससे आने वाली पीढ़ियों को पानी मिल सकेगा। उन्होंने पानी बचाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *