नई दिल्ली। भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज शुक्रवार यानी 18 अगस्त से होना है। ये सीरीज कई मायनों में अहम है। तीन मैचों में युवा बिग्रेड के प्रदर्शन पर हर किसी की निगाहें रहने वाली है, क्योंकि इस प्रदर्शन के दम पर युवाओं को आगामी टूर्नामेंट के लिए चुना जाएगा। जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे है। करीब 10 महीने के बाद बुमराह की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो रही हैं। ये बुमराह की लीडरशिप क्वॉलिटी की अग्नि परीक्षा भी रहेगी। पहला टी-20 मैच डबलिन में द विलेज के मालाहाइड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और आयरलैंड के बीच अभी तक कुल 5 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें पांचों मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है। आखिरी मुकाबला 2022 में खेला गया था, जिसमें दो मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 7 विकेट और दूसरे मैच में 4 रन से जीत हासिल हुई थी।