देखें वीडियो
पौड़ी। बीते कई दिन से चंदोला राई गांव व गडोली-बुवाखाल में दहशत का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। वन विभाग के पिंजरे में गुरुवार को फंसे गुलदार को देखने के लिए ग्रामीण उमड़ पड़े।
वन विभाग ने चंदोला राई गांव के आस पास पिंजरा लगाया था। बीते दिनों गुलदार ने इस इलाके में एक लड़की को घायल कर दिया था। गुलदार के पिंजरे में कैद होने के बाद ग्रामीणों ने सुकून की सांस ली है।