MY BHARAT TIMES, TEHRI GARHWAL. आज दिनांक 28.6.20 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल द्वारा टिहरी हिल पेट्रोल यूनिट को 7 मोटर साईकल का दस्ता हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सभी 7 मोटरसाईकल हीरो कंपनी की हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जानकारी दी गयी कि सभी 7 बाइक जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले 7 थानों को दी जा रही हैं। इन मोटरसाईकिलों का प्रयोग हाईवे पर दुर्घटनाओं की रोकथाम एवम आपदा नियंत्रण में किया जाएगा। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री उत्तम सिंह नेगी, श्री प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर, श्रीमती जूही मनराल क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक आर० के० सकलानी ओर प्रतिसार निरीक्षक श्री सुशील रावत उपस्थित रहे।