नेहरू काॅलानी थाना पुलिस के 113 अधिकारी व कर्मचारियों के स्टाॅफ ने लिया 124 परिवारों का लाॅकडाउन खुलने तक का राशन-भोजन और दवा का जिम्मा

माई भारत टाईम्स, देहरादून। एक तरफ जहाँ लाॅकड़ाउन के चलते पुलिस लोगों को लाॅकडाउन का पालन कराने के लिये सख्ती दिखा रही है, तो दूसरी तरफ वही पुलिस जरूरतमंदों के लिये मसीहा बनकर भी आ रही है। देहरादून के नेहरू काॅलोनी थाने के पुलिस कर्मचारियों ने जरूरतमंदों की मदद की एक अनोखी पहल निकाली है। नेहरू काॅलोनी थाने में 113 पुलिस कर्मचारी हैं, इन सभी पुलिस कर्मचारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के एक या दो परिवारों को जब तक लाॅकड़ाउन रहेगा तब तक पूरी सहायता करने अर्थात उनका राशन, दवा आदि जरूरत का सामान उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली है। इन 113 पुलिसकर्मियों ने 124 परिवारों की जिम्मेदारी ली है। पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रत्येक ऐसे व्यक्ति जो लाॅकडाउन के कारण समस्या में फंसा हुआ है, उसकी हरसंभव मदद करने के लिये कहा गया है।

इसी बात को आगे बढ़ाते हुये नेहरू काॅलानी थाने के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों नेे एक सहमति से अपने-अपने एरिया में एक-एक परिवार की लाॅकडाउन खुलने तक पूरी जिम्मेदारी ले ली। एक सिपाही, एक परिवार मुहिम के तहत 98 कांस्टेबलों ने 98 परिवार (एक-एक परिवार) की जिम्मेदारी ली और प्रत्येक सहायक इंस्पेक्टर के द्वारा 2-2 परिवारों की राशन-भोजन और दवा आदि की जिम्मेदारी ली है। नेहरू काॅलानी पुलिस द्वारा उठाया गया यह कदम अत्यंत सराहनीय है। जिस प्रकार से पुलिस अपनी सेवा भाव से इस संकट की घड़ी में गरीब व जरूरतमंदों की सहायता कर रही है, उसे देखकर हम सभी को भी अपना-अपना योगदान इस मुहिम में देना चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *