MY BHARAT TIMES, 28 सितम्बर 2021, चम्पावत (सू.वि.)। 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु समिति के सदस्यों के साथ जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में आज बैठक जिला सभागार में आयोजित की गई। जनपद स्तर पर समग्र प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को मजबूत करने के लिए जनपद को प्राप्त होने वाले अनुदान के प्रवाह और उपयोग के लिए एक निश्चित तंत्र के साथ साथ पांच वर्षों में से प्रत्येक वर्ष के लिए डिलिवरेबल्स और परिणामों की एक समय रेखा तैयार किए जाने के निमित्त जनपद स्तर पर संचालित चिकित्सा इकाइयों में देखभाल प्रणाली को मजबूत करने के लिए समिति के सदस्यों के बीच चर्चा की गई।
सीएमओ आरपी खंडूरी ने बताया कि 15 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग को मजबूत करने के लिए अनुदान की मांग की गई है जिसमे बिल्डिंग निर्माण, वित्त आवश्यकता, चिकित्सा उपकरण, लैब आदि प्रमुख है। इसके अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए डायग्नोस्टिक इन्फ्रास्ट्रक्चर में 69 लाख रुपए स्वीकृत हुए है। ग्रामीण उप स्वास्थ्य केंद्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को “हैल्थ एंड वैलनेस” केन्द्र में उच्चीकृत करने के लिए 113 लाख रुपए का प्रस्ताव दिया गया था, जिसमे 95 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। शहरी स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों के लिए 110 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में स्थित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर उच्च गुणवत्ता के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं की लोगो तक पहुंच सुनिश्चित करें। उन्होंने आवंटित धनराशि का विवेकपूर्ण उपयोग, स्वास्थ्य सुविधाओं में करने को कहा। उन्होंने कोराना वैक्सिनेशन को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि कोई व्यक्ति पहली खुराक से वंचित है तो उसको वैक्सीन की पहुंच करना सुनिश्चित करें। इस बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा, अपर जिलाधिकारी श्री शिवचरण द्विवेदी, सीएमओ डॉ आरपी खंडूरी, ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष श्री मनोज तड़ागी, एपीडी विमी जोशी, एसीएमओ डॉ श्वेता खर्कवाल, डी एस टी ओ एन बी बचखेती समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।