MY BHARAT TIMES, 07 अगस्त 2023, देहरादून। शाहरुख खान की जवान से जुड़ी आए दिन नई जानकारी सामने आ रही है। इस फिल्म में कई नामचीन कलाकार अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। जहां साउथ की मशहूर अभिनेत्री नयनतारा और निर्देशक एटली इस फिल्म से बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने जा रहे हैं, वहीं अब साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय की भी इसमें एंट्री हो गई है। फिल्म में उनकी मौजूदगी पर मोहर लग गई है।
जवान से विजय का नाम काफी समय से जुड़ रहा था और अब आखिरकार इस खबर की पुष्टि हो गई है।फिल्म के एक्शन कोरियोग्राफर ने कहा कि एक एक्शन सीन में शाहरुख और विजय साथ दिखेंगे और दोनों को एक ही फ्रेम में देखना दर्शकों के लिए एक जबरदस्त अनुभव होगा।चर्चा है कि विजय ने इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली है। दरअसल, उनके न सिर्फ एटली, बल्कि शाहरुख के साथ भी काफी अच्छे संबंध हैं।
विजय ने बाल कलाकार के तौर पर भी कई फिल्मों में काम किया, जबकि बतौर लीड अभिनेता उनकी पहली फिल्म नालया थीरपू थी, जो 1992 में आई थी।उन्होंने इंटरनेशनल अचीवमेंट रिकॉग्निशन अवॉर्ड और साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड समेत कई पुरस्कार जीते हैं।पिछली बार विजय को फिल्म वारिसु में देखा गया था, जिसने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।विजय की पहली हिंदी फिल्म राउडी राठौर थी, जिसके गाने चिंता ता… में उन्हें देखा गया था।
विजय अपनी एक्शन फिल्मों और अभिनय से दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोरते हैं। इन दिनों वह फिल्म लियो को लेकर प्रशंसकों के बीच चर्चा में हैं।लियो में विजय के अलावा संजय दत्त नजर आने वाले हैं। अभिनेत्री तृषा कृष्णन इस फिल्म की हीरोइन हैं। साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है।इसका निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं, जिनकी कैथी, विक्रम और मास्टर जैसी पिछली फिल्में हिट साबित हुई हैं।