नई दिल्ली, दिल्ली-एनसीआर के ट्रेन यात्रियों के लिए राहत भरी खबर आ रही है। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 15, 16 और 17 अप्रैल से कई अनारक्षित ट्रेनें के संचालन का फैसला किया है। 15 अप्रैल से चलने वाली अनारक्षित ट्रेन लोगों की राह आसान करने लगेंगी। उत्तर रेलवे काफी पहले ट्वीट कर 15, 16 और 17 अप्रैल से चलने वालीं अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की सूची जारी कर चुका है। यहां पर बता दें कि इन ट्रेनों में सवार होने से पहले सभी यात्रियों के मास्क और तापमान की जांच की जाएगी। यात्री के दौरान किसी शख्स में यदि कोरोना के कोई लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत उसका टेस्ट करवाया जाएगा।
15 अप्रैल से शुरू होने वाली ट्रेनों की लिस्ट
- ट्रेन संख्या – 04335 मुरादाबाद से गाजियाबाद (Train Number- 04335 Moradabad-Ghaziabad)
- ट्रेन संख्या – 04336 गाजियाबाद से मुरादाबाद (Train Number -04336 Ghaziabad- Moradabad)
- ट्रेन संख्या – 04334 नजीबाबाद से गजरौला (Train Number- 04334 Najibabad-Gajrola)
- ट्रेन संख्या – 04333 गजरौला से नजीबाबाद (Train Number 04333 Gajrola- Najibabad)
16 अप्रैल से शुरू होने वाली ट्रेनों की लिस्ट
- ट्रेन संख्या – 04327 सीतापुर सीटी से कानपुर (Train Number- 04327 Sitapur City-Kanpur)
- ट्रेन संख्या – 04330 शाहजहां पुर से सीतापुर सीटी (Train Number 04330 Shahjehanpur-Stapur City)
17 अप्रैल से शुरू होने वाली ट्रेनों की लिस्ट
- ट्रेन संख्या – 04328 कानपुर से सीतापुर सीटी (Train Number 04328 Kanpur-Sitapur City
- ट्रेन संख्या – 04329 सीतापुर सीटी से- शाहजहां पुर (Train Number 04329 Sitapur City-Shahjehanpur)
उत्तर रेलवे से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अनारक्षित ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन का नाम दिया गया है। ऐसे में इन स्पेशल ट्रेनों का किराया पैसेंजर ट्रेनों जैसा किफायती नहीं होगा, बल्कि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की तरह होगा। अनारक्षित ट्रेनों में सफर करने के लिए लोग स्टेशन पर टिकट बुकिंग काउंटर से टिकट ले सकेंगे। इसके अलावा, टिकट बुकिंग काउंटरों पर भीड़ रोकने और कोरोनो वायरस महामारी के इस समय शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए भी व्यवस्था है। इसके अलावा, भारतीय रेलवे यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा देगा। वहीं, मोबाइल ऐप से टिकट बुकिंग करने पर यात्रियों का समय बचेगा और कोरोना संक्रमण के दौर में उन्हें रेलवे आरक्षण काउंटर पर आने की जहमत भी नहीं उठानी होगी। रेलवे अधिकारियों की मानें तो इन स्पेशव ट्रेनों में यात्रा करने के दौरान यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।