MY BHARAT TIMES, PITHORAGARH, श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ ने आज पुलिस कार्यालय पिथौरागढ़ में जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया। जिस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधिकारियों को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गये :-
◆ आगामी समय में शीतकालीन गश्त बढ़ाने एवं आवागमन में वृद्धि के दृष्टिगत निरन्तर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा जनता के साथ विनम्रता व शिष्टतापूर्वक व्यवहार बनाये रखने हेतु निर्देशित किया ।
◆ नशे के विरुद्ध चलाई जा रही मुहीम के तहत मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम एवं नशे का अवैध व्यापार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही/एन०डी०पी०एस० एक्ट की विवेचनाओं में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।
◆ लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थनापत्रों का त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया ।
◆ अवैध शराब, खनन, जुआ, आदि पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व रात्रि के दौरान थानों/चौकियों की चेकिंग के निर्देश दिये गये ।
◆ कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क न पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के साथ-साथ आम-जन को विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने के निर्देश दिये गये ।
समीक्षा गेाष्ठी में श्री बिमल कुमार आचार्य अपर पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़,श्री आर० एस० रौतेला पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, श्री ओम प्रकाश शर्मा पुलिस उपाधीक्षक धारचूला वाचक श्री चंदन सिंह, प्रधान लिपिक श्री केशर सिंह बिष्ट मौजूद रहे ।