MY BHARAT TIMES, DEHRADUN, आज पुलिस कार्यालय देहरादून के सभागार में डॉ० योगेंद्र सिंह रावत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं जनपद के थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी की गयी। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि कोविड कर्फ्यू के दौरान थाना प्रभारी स्वयं अधिक से अधिक समय अपने-अपने थाना क्षेत्रों में घूमकर जनता को जागरूक करेंगे। इसके साथ-साथ जो भी व्यक्ति कोविड कर्फ्यू के दौरान गलियों में भी अनावश्यक घूमता हुआ पाया जाए तो उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए, बिना वैध कारण के जो भी वाहन चालक घूमता हुआ पाया जाए उनके विरूद्ध वाहन सीज की कार्यावाही की जाए। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपेरशन ‘मिशन हौसला’ के तहत जनता की अधिक से अधिक सहायता करने के लिए दिशा-निर्देश दिये व अपने स्तर से प्रयास कर गंभीर मरीजों को आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराये जाने के लिए भी निर्देशित किया, इसके साथ-साथ कोविड कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराये जाने के आदेश भी दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क न पहनने वालों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही की जाए। यदि किसी दुकान में बिना मास्क पहने व्यक्ति सामान खरीदता है तथा जिस दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है उनके विरूद्ध भी मुकदमें दर्ज किये जाए। कोविड कर्फ्यू में दी गयी छूट की अवधि के पश्चात् यदि कोई दुकान खुली हुयी मिलती है तो उक्त दुकानदार के विरूद्ध भी मुकदमा दर्ज किया जाए। इस अवसर पर उन्होंने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देश भी दिए कि सभी अपने- अपने थाना क्षेत्र में दुकानों के बाहर भी दुकानदारों से रेट लिस्ट लगवायें।