एसएसपी श्री पंकज भट्ट ने सभी सर्किल तथा थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी करते हुए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

May be an image of 12 people and people standing

MY BHARAT TIMES, 25 फरवरी 2022, नैनीताल। श्री पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल ने नैनीताल पुलिस के सभी सर्किल तथा थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी करते हुए सभी से अपराध व यातायात नियंत्रण कार्ययोजना की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

  • सर्वप्रथम जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों एवम् कर्मचारियों को विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन कराए जाने पर हार्दिक बधाई दी गई।
  • सभी थाना प्रभारी विधानसभा निर्वाचन 2022 में होने वाली मतगणना के संबंध में कार्ययोजना बनाये।
  • महिला संबंधित अपराधों तथा पोस्को के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगो का त्वरित निस्तारण किया जाय। किसी भी दशा में पोस्को अपराधों के निस्तारण में 02 माह से अधिक समय न लिया जाय।
  • जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण के लिए रात्रि में प्रभावी जोनल चेकिंग की जाय तथा रात्रि के समय पहाड़ी क्षेत्रों में आवागमन करने वाले वाहनों की प्रभावी चेकिंग कर भर से अधिक सवारी ले जाने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की जाय।
  • मॉनिटरिंग कमिटी द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में सभी थानों में गिरफ्तार अभियुक्त के संबंध में रजिस्टर रखेंगे जिसमें गिरफ्तार अभियुक्त की गिरफ्तारी का समय, कारण, मेडिकल इत्यादि का इंद्राज किया जाय।
  • जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में सभी थानों में गिरफ्तार अभियुक्त के विधिक अधिकार प्रदर्शित करने वाले डिस्पले बोर्ड लगाए जाएं।

May be an image of 26 people and people standing

  • सिटीजन पोर्टल/ मुख्य मंत्री पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करें।
  • राष्टीय तथा राज्य मानवाधिकार आयोग द्वारा प्रेषित शिकायती प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण कर लिया जाय। निस्तारण के लिए अधिक समय की अवश्यकता हो तो समय से अनुमति हेतु पत्राचार करेंगे।
  • यातायात निदेशालय के आदेश के क्रम में बॉडी केम तथा एल्कोमीटर की उपयोगिता को प्रभावी किया गया। जनपद में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, डाइवर्जन, अतिक्रमण तथा iRAD से संबंधित पहलुओं का जायजा लेकर आवश्यक प्रबंध किया जाने हेतु निर्देशित किया गया।
  • थानों में लंबित मालों के निस्तारण की कार्यवाही त्वरित गति से की जाए।
  • वर्तमान में जनपद में पुलिस मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे अज्ञात शवों की शिनाख्त संबंधी अभियान ऑपरेशन शिनाख्त के तहत अच्छे परिणाम हासिल किए जाए।
  • प्रत्येक थाना प्रभारी द्वारा अपने थाने में बीट सूचना की अवधारणा को प्रभावी किया जाय। असामाजिक तथा अराजक तत्वों द्वारा शांति भंग करने पर उनके विरुद्ध चलानी कार्यवाही की जाय।
  • थानों में गुमशुदा व्यक्तियों की शत प्रतिशत बरामदगी की जाय।
  • वर्तमान में यूक्रेन तथा रूस के मध्य चल रहे युद्ध के कारण जनपद नैनीताल से निवासी व्यक्तियों के भी यूक्रेन में फसें होने की संभावना है। अतः इस संबंध में नैनीताल पुलिस जिला/नगर नियंत्रण कक्ष, 112 तथा अभिसूचना इकायों को प्राप्त होने वाली किसी भी प्रकार की सूचना पर तत्काल DCR के माध्यम से अवगत कराएंगे।
  • सीसीटीएनएस के अंतर्गत प्रचलित ICJS, ITSSO तथा डाटा डिजिटाइजेशन की कार्यवाही में तेजी लाई जाय।
  • अवैध नशे पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही में श्री नंदन सिंह रावत प्रभारी एसओजी तथा विधान सभा निर्वाचन में सराहनीय कार्य करने पर उ०नि० गोविंद नाथ, चुनाव कार्यालय को ‘Best Employees of the Month’ तथा अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए एसओजी व निर्वाचन टीम तथा श्री राजकुमार बिष्ट निरीक्षक रेडियो नैनीताल व टीम को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *