एसएसपी अल्मोड़ा डॉ. मंजुनाथ टीसी ने किया स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

May be an image of 5 people and people standing

MY BHARAT TIMES, 25 फरवरी 2022, अल्मोड़ा। डॉ० मन्जूनाथ टीसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने गुरुवार को फोर्स के साथ स्ट्रॉग रूम सुरक्षा का औचक निरीक्षण किया। एन्ट्री गेट तथा अन्य गेट पर तैनात पुलिस बल से पूछताछ एवं रजिस्टर चैक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, साथ ही कुछ पॉइन्टों पर अतिरिक्त ड्यूटी तैनात किये जाने के निर्देश भी दिये गये।

स्ट्रॉग रूम परिसर सीएपीएफ/पीएसी/पुलिस तीन लेयर सुरक्षा के साथ 24×7 तैनात सभी को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात रहने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान मौजूद सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ की साथ ही उनके ठहरने और खानपान की व्यवस्था का भी जायजा लिया। समस्या बताये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये गये।

May be an image of 3 people

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा एवं प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक को परिसर के कुछ पॉइन्टों पर अतिरिक्त बैरिकेटिंग/सैन्ड बैग मोर्चे की व्यवस्था के भी निर्देश दिये गये। सीसीटीवी कैमरों जो स्ट्रॉग रूम सहित पूरे परिसर में पैनी नजर रखे हुए हैं की लाइव रिकार्डिग/बैकअप आदि चैक करते हुए ऑपरेटर को 24 घण्टे कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान ओशीन जोशी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, अरूण कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, संजय पाठक प्रभारी चुनाव सैल, उ०नि० मोहित कुमार, उ०नि० संजय जोशी चौकी प्रभारी धारानौला सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *