एसएसजे कैम्पस अल्मोड़ा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रा सम्मेलन में पुलिस निरीक्षक ने छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया

MY BHARAT TIMES, ALMORA, एसएसजे कैम्पस अल्मोड़ा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रा सम्मेलन में निरीक्षक बसन्ती आर्या, उ०नि० पूनम आदि पुलिस टीम द्वारा सम्मेलन में छात्राओं को जागरूक किया गया। निरीक्षक बसन्ती आर्या ने उपस्थित सभी छात्राओं को खुद आत्म रक्षा के लिए जागरूक रहने की अपील की तथा कहा कि कहीं भी छात्राओं को किसी भी प्रकार की असुरक्षा महसूस होने पर वे हेल्पलाइन नंबर 1090 या 112 नंबर पर सूचना दें। घर व शिक्षण संस्थान में छात्रायें व महिलायें सुरक्षित रहती हैं लेकिन इसके अलावा अन्य जगहों पर भी उन्हें जाना पड़ता है। ऐसे में अपनी सुरक्षा को लेकर उन्हें स्वयं चौकन्ना रहना होगा।

उन्होंने कहा कि छात्रायें सशक्त हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में खुद को असहाय समझती हैं, इसीलिए महिलाओं, छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक रहना बहुत जरूरी है। श्रीमती बसन्ती आर्या ने उपस्थित सभी छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में भी विस्तृत जानकारी देते हुए सजक एवं जागरूक किया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जन आन्दोलन अभियान के अन्तर्गत सभी छात्राओं एवं अन्य लोगों को पम्पलेट वितरित करते हुए जागरूक किया गया तथा सभी से अपने हाथों को बार -बार धोने तथा सैनेटाइज करने, घर से बाहर निकलते समय हमेशा मास्क पहनकर निकलने, सार्वजनिक स्थानों पर एक-दूसरे से सामाजिक दूरी बनायें रखने की भी अपील की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *