MY BHARAT TIMES, मंगलवार, 18 अगस्त 2020, चंपावत (सू०वि०), सोमवार देर सायं जिला कार्यालय सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने परिवहन विभाग को निजी वाहनों, टैक्सियों, उत्तराखंड सड़क परिवहन सहित सरकारी वाहन की चैकिंग हेतु पूरी टीम तैयार कर सख्ती के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ओवर स्पीड पर लगाम लगाने हेतु विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर स्पीडोमीटर स्थापित करने, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में क्रेश बेरियर, साईन बोर्ड लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने सड़कों पर जहाँ-जहाँ सुरक्षात्मक कार्य होने हैं, उन्हें पूरा करने, अंधे मोड़ों के आस-पास चेतावनी बोर्ड भी स्थापित करने के निर्देश बैठक में दिये। उन्होंने अवैध संचालन, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, आदि को रोकने हेतु एआरटीओ को पुलिस के साथ टीम गठित कर छापामार कार्यवाही करने तथा शराब पीकर वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने, ओवर लोडिंग व ओवर स्पीड पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। एसपी ने वर्ष 2018-19-20 में हुई सड़क दुर्घटनाओं में 53 लोगों की मौत तथा 59 लोगों के घायल होने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त दुर्घटनायें कुल 23 स्थानों पर जिनमें 04 क्षेत्र शहरी तथा 19 ग्रामीण क्षेत्र में हुई। एसपी ने उक्त दुर्घटना क्षेत्रों में जो भी सुरक्षात्मक कार्य होनेहैं उन्हें पूरा करने तथा क्रेश बेरियर, साइन बोर्ड लगाने के निर्देश विभागों को दिये। जिससे दुर्घटनाओं को न्यून किया जा सके। उन्होंने परिवहन विभाग को वाहनों की टैक्निकल चैकिंग तथा ड्राइवरों की फिटनेस आदि, कार्यदायी संस्था को दुर्घटना क्षेत्रों के सुधारीकरण, क्रेश बेरियर, साइन बोर्ड के साथ ही सुरक्षात्मक कार्य करने, स्वास्थ्य विभाग को दुर्घटना होने पर पीड़ित को किस प्रकार से ट्रीट किया जाय, पुलिस एवं परिवहन विभाग को चैकिंग करने हेतु अपनी-अपनी कार्य योजना तैयार कर शीर्घ उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी टीएस मर्तोलिया, उप जिलाधिकारी पाटी शिप्रा जोशी, लोहाघाट आरसी गौतम, मुख्य चिकित्साधिकारी आरपी खंडूरी, मुख्य शिक्षाधिकारी आरसी पुरोहित, जिला विकास अधिकारी एसके पंत, ईई आरडब्ल्यूडी केके जोशी, विद्युत राजेश मौर्या, एसडीओ वन एमएम भट्ट, ईओ नगर पालिका अभिनव कुमार, आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पाण्डेय सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।