मुख्यमंत्री योगी के लिए बनाए गए राकी मित्तल के गाने आगरा, मथुरा से लेकर अमेठी-काशी तक बज रहे

MY BHARAT TIMES, उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना के कारण भले ही चुनाव आयोग ने रैलियों और भीड़ इक्ट्ठा करने पर प्रतिबंध लगा दिया हो, लेकिन वर्तमान में सबसे सशक्त माध्यम इंटरनेट मीडिया पर प्रचार तेज हो गया है। उत्तर प्रदेश में हरियाणा के कैथल जिले के स्टार गायक राकी मित्तल के गीत खूब वायरल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए बनाए गए उनके गाने आगरा, मथुरा से लेकर अमेठी-काशी तक बज रहे हैं। वह योगी पर अभी तक आठ गीत लिख चुके हैं, जिनमें असली खेला योगी खेले…और योगी आएंगे डंके की चोट पे सबसे ज्यादा धूम मचा रहे हैं। राकी बताते हैं कि नौवां गीत रामदूत बन यूपी बचाने आया है योगी लिखा है और इसकी शूटिंग चल रही है।

सहारनपुर से आगरा तक जिम्मेदारी लगी

राकी ने बताया कि उनके पास चुनावी प्रचार की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री कार्यालय से लगाई जाती है। उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में सहारनपुर से लेकर आगरा तक के जिलों में भाजपा के लिए प्रचार करना है। रैलियां खुलते ही वह मंचों पर भी लाइव परफार्मेंस भी देंगे। इसके लिए भी बाकायदा शेड्यूल उनके पास भेजा जाएगा। बता दें कि राकी मित्तल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैलियों में उनके सामने कई बार लाइव गा चुके हैं। वर्ष 2019 में कुरुक्षेत्र में हुई प्रधानमंत्री की रैली में उन्होंने गीत गाए थे। उनके लिए राकी ने दो लोकसभा चुनाव और दो विधानसभा चुनावों में प्रचार गीत गाए हैं। राकी का कहना है कि जनता अब भाषणों से बोर हो चुकी है। हर बार चुनाव में नेता एक ही तरह के वादे करते हैं, एक ही तरह के भाषण देते हैं जो अब जनता को नहीं लुभाते। गीत-संगीत के माध्यम से प्रचार का तरीका हालांकि पुराना है, लेकिन वह इसमें नए प्रयोग करके उन्हें रोचक बना रहे हैं।

उत्तर प्रदेश चुनाव में गूंजेगा हिंदुत्व का गीत

राकी मित्तल ने बताया कि युवाओं को राष्ट्र प्रेम और हिंदुस्व से जोडऩे के लिए उन्होंने एक नया गीत लिखा है। इसमें उत्तरप्रदेश चुनाव प्रचार के दौरान ही लांच किया जाएगा। इस गीत के जरिये युवाओं को सनातन धर्म से जोडऩे की पहल की गई है। इसके बोल हैं- खाली मंत्र नहीं हम पढ़ते, उठाते हैं हथियार भी, एक हाथ में माला रखते हैं दूसरे में तलवार भी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *