MY BHARAT TIMES . राजधानी देहरादून सहित राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में सोमवार सुबह से मौसम साफ़ था, लेकिन जैसे-जैसे शाम होते गयी मौसम का मिजाज बदलता गया।शाम होते-होते घने बादल छाने से अंधेरा छा गया। देर शाम को ज्यादातर क्षेत्रों में बिजली चमकने लगी और गरज व चमक के साथ बारिश शुरू हो गई देहरादून के साथ-साथ राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बादलों की गड़गड़ाहट और चमक के साथ शुरू हुई बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। वहीं, बदरीनाथ, यमुनोत्री घाटी और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी से मौसम में ठंडक आ गई। शाम को लगभग साढ़े सात बजे शुरू हुई आँधी-तूफान वाली बारिश देर तक चली, जिससे कुछ हद तक गर्मी भी कम हुई। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को भी कुछ क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान भी है। सोमवार को देर शाम से शुरू हुई आंधी-तूफान और आसमानी बिजली कड़कड़ाहट से शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों की बत्ती भी गुल हो गई। कई क्षेत्रों में बिजली की तारों पर पेड़ की टहनियां गिरने से लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और कई जगह लाइन में फॉल्ट आ गया। जिससे घंटों बिजली गुल रही। कई क्षेत्रों में ऐहतियातन ऊर्जा निगम ने शटडॉउन कर दिया। तेज आँधी के कारण कई जगहों पर आसमानी बिजली से खतरे को भांपते हुए ऊर्जा निगम ने सही समय पर शटडॉउन कर दिया, जिससे बड़ा खतरा होने से ताल गया। जिसके बाद ऊर्जा निगम के कर्मचारी फॉल्ट ढूंढकर बिजली आपूर्ति सुचारु करने में जुटे रहे। देर रात तक आंधी-तूफान जारी रहने के कारण ऊर्जा निगम कर्मचारियों को फॉल्ट ढूंढने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन बाद में ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने फॉल्ट ढूंढ़कर बिजली सुचारु कर दी, हालाँकि इस दौरान लोगों को 1-2 घंटे तक बिना बिजली के रहना पड़ा।