MY BHARAT TIMES,कोटद्वार(पौड़ी गढ़वाल) । ग्राम डूंडेख निवासी शंभू प्रसाद देवरानी की पुत्री स्मिता देवरानी का परिवार भले ही दशकों पूर्व गांव छोड़ दिल्ली में बस गया हो, लेकिन उनकी इस उपलब्धि से गांव में खुशी का माहौल है। स्मिता देवरानी के चाचा सुरेश देवरानी जो नागालैंड से प्रमुख सचिव के पद से सेवानिवृत्ति हैं, वर्तमान में देहरादून के बसंत विहार में रहते हैं। उन्होंने स्मिता की सफलता पर खुशी जताई। आपको यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता एवं गौरव की अनुभूति होगी कि विधानसभा यमकेश्वर की बहिन स्मिता देवरानी जो कि सेना में ब्रिगेडियर के पद पर थीं । उनकी गौरवशाली सेना उपलब्धि को देखकर सरकार ने उन्हें मेजर जनरल की पदोन्नति हेतु चुना है। स्मिता देवरानी की कामयाबी पर पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लाक के डुंडेख गांव के लोग स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। स्मिता देवरानी ब्रिगेडियर पद से प्रोन्नत होकर मेजर जनरल बनी हैं। उनकी छोटी बहन अमिता देवरानी भी सेना में ब्रिगेडियर हैं और उनकी तैनाती पुणे के कॉलेज ऑफ नर्सिंग (एएफएमसी) में है। बेटी की इस सफलता से गांव में खुशी का माहौल है। मेजर जनरल स्मिता देवरानी प्रथम महिला मेजर जनरल बनी हैं । इस उपलब्धि के लिऐ उत्तराखण्ड की समस्त जनता की ओर से स्मिता देवरानी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं । मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यमकेश्वर निवासी स्मिता देवरानी को भारतीय सेना में ब्रिगेडियर से मेजर जनरल पद पर पदोन्नत किए जाने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने अपने बधाई संदेश में कहा है की उनकी यह उपलब्धि प्रदेश एवं महिलाओं के लिए गौरव की बात है। सीएम ने कहा कि स्मिता देवरानी पहाड़ की बेटियों के लिए रोल मॉडल हैं। सीएम ने कहा कि पहाड़ की बेटियां सेना में शामिल होकर सरहदों की हिफाजत के साथ ही सेना और देश का मान बढ़ा रही हैं। स्मिता देवरानी को देखकर पहाड़ की अन्य बेटियों को भी सेना में अफसर बनने की प्रेरणा मिलेगी।