शिवोत्सव गुंजी 2021 के आयोजन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डॉ० आशीष चौहान की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न

May be an image of 1 person, standing, sitting and indoor

MY BHARAT TIMES, 28 सितम्बर 2021, पिथौरागढ़ (सू.वि.)। शिवोत्सव गुंजी 2021 के आयोजन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डॉ० आशीष चौहान की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभागीय अधिकारियों,संस्थाओं के प्रतिनिधियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आमामी 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2021 तक तहसील धारचूला के गुंजी में शिवोत्सव का आयोजन किया जाएगा। बैठक में शिवोत्सत के कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए उनके निर्धारण के अतिरिक्त विभिन्न व्यवस्थाओं, मार्ग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, प्रकाश व्यवस्था, आवास एवं भोजन व्यवस्था, सौचालयों की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन, आदि के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई।

इस दौरान बैठक में निर्णय लिया गया कि शिवोत्सव के दौरान स्थानीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किये जाने हेतु विभिन्न खेल कूद कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बालीबॉल प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रहेगा। शिवोत्सव में साहसिक खेल, बर्ड वॉचिंग ट्रैकिंग, शिलारोहण, हॉट एयर बैलुनिंग, पैरामोटरिंग, माउंटेन बाइकिंग, मोटर बाइकिंग, रिवर राफ्टिंग, कयाकिंग आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस सम्बन्ध में जिला पर्यटन विकास अधिकारी के नेतृत्व में एक रैकी दल पूर्व से ही स्थलीय निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।

बैठक में जिलाधिकारी डॉ० चौहान ने गुंजी शिवोत्सव के सफल आयोजन हेतु विभिन्न विभागों को आवश्यक दायित्व सौंपते हुए यथासमय निर्देशों का पालन करते हुए व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि शिवोत्सव में रं कल्याण संस्था, ब्यास, चौदास एवं दारमा घाटी के क्षेत्रीय सांस्कृतिक दलों के अतिरिक्त प्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन को भी आमंत्रित किया जाएगा।

बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत, दीपिका बोहरा, विधायक धारचूला हरीश धामी, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, उप जिलाधिकारी धारचूला एके शुक्ला के साथ ही सेना, आईटीबीपी, एसएसबी, विभिन्न विभागों के अधिकारी व जन प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *