चार दिन के पिथौरागढ दौरे पर सचिव शैलेश बगोली, विकासखंड विण में किया विभिन्न स्थलों का निरीक्षण

MY BHARAT TIMES, 11 जून 2023, पिथौरागढ़ (जि.सू.वि.)। चार दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुँचे सचिव कार्मिक एवं सतर्कता, उच्च शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, मंत्री परिषद, सूचना शैलेष बगौली ने गत दिवस शनिवार को पिथौरागढ़ स्थित राजकीय महाविद्यालय, विकासखण्ड विण के अंतर्गत स्थित थरकोट में मत्स्य तालाबों, विण स्थित पोल्ट्री फार्म, पिथौरागढ़ के टकाना स्थित सरस मार्केट में हिलांस आउटलेट का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

पिथौरागढ़ स्थित राजकीय महाविद्यालय के निरीक्षण के दौरान सचिव ने महाविद्यालय की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य को निर्देश दिये कि महाविद्यालय में स्थापित लेब हेतु जिन आवश्यक उपकरणों की आवश्यकता है उनके प्रस्ताव बनाकर शीघ्र शासन को भेजे जायें। उन्होंने निर्देश दिये कि महाविद्याल में शिक्षण कार्य और बेहतर ढंग से किया जाय ताकि विद्यार्थी अधिगम कार्यों में रुचि लें।

इसके बाद सचिव द्वारा विकासखंड विण के अंतर्गत थरकोट में स्थित मत्स्य तालाबों का निरीक्षण किया गया तथा स्थानीय ग्रामीणों से संवाद भी किया गया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पेयजल की समस्या से सचिव को अवगत कराया गया। जिस पर सचिव ने जिला प्रशासन को ग्रामीणों की पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिये।

इसके बाद सचिव ने विण स्थित पोल्ट्री फार्म का स्थलीय निरीक्षण किया तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को फार्म में अंडा एवं चूजा उत्पादन को बढ़ाने के निर्देश दिये।

इसके बाद सचिव द्वारा पिथौरागढ़ के टकाना स्थित सरस मार्केट में हिलांस आउटलेट में पहुंचकर स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार उत्पादों का निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी रीना जोशी, मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी , रीप परियोजना से प्रीतम भट्ट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *