MY BHARAT TIMES, PITHORAGARH, जनपद पिथौरागढ़ के थाना कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने पर कोरोना की रोकथाम हेतु उपजिलाधिकारी पिथौरागढ़ द्वारा वार्ड जाखनी के कुछ हिस्से, जिसमें जाखनी क्षेत्र में पूरब दिशा में दिनेश महर की दुकान से पश्चिम दिशा में नरेन्द्र सिंह महर के घर के पास तक जाने वाली गली व उत्तर दिशा में गजेन्द्र सिंह महर की दुकान से दक्षिण दिशा में मदन राम के घर तक जाने वाले रास्ते को बैरियर लगाकर बन्द किया गया । ग्राम- थरकोट में पाण्डे जनरल स्टोर के पास से व ग्यारदेवी क्षेत्र में नारायण सिंह बोरा की दुकान से गाँव की ओर जाने वाले रास्ते को बैरिकेटिंग के माध्यम से प्रतिबन्धित कर कन्टेन्ट्मेन्ट जोन घोषित कर उक्त क्षेत्र में आवश्यकीय सेवाओं के अतिरिक्त अन्य सभी सेवाओं को पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित कर दिया गया है ।
उपरोक्त कन्टेन्टमेन्ट जोन में दैनिक जरुरत की वस्तुयें, स्थानीय दुकानों में प्रात: 08.00 से 11.00 बजे तक उपलब्ध हो सकेंगी, इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की आवाजाही पूर्णरूप से प्रतिबन्धित रहेगी । पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी, द्वारा कन्टेन्टमेन्ट जोन के सभी लोगों की कोरोना जाँच कराये जाने, लोगों को कन्टेन्टमेन्ट जोन के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु उक्त क्षेत्र में जगह-जगह दिशा-निर्देशों से सम्बन्धित फ्लैक्स बोर्ड लगाये जाने आदि, हेतु निर्देशित किया गया । इसके अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ द्वारा कन्टेन्टमेन्ट जोन में ड्यूटिरत पुलिस कर्मियों एवं स्थानीय निवासियों को COVID-19 से विशेष रूप से सावधान रहते हुए ड्यूटी करने, सोशल डिस्टेन्सिंग में रहने, मास्क/फेस शील्ड को अनिवार्य रूप से धारण करने, समय-समय पर हाथ-मुँह धोते रहने, एल्कोहॉल बेस्ड हेण्ड सैनिटाइज़र का उपयोग करने आदि, कोरोना संक्रमण बचाव सम्बन्धी निर्देश दिये गये । कन्टेन्ट्मेन्ट जोन में जारी नियमों का उल्लंघन करने पर सम्बन्धित के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी । कन्टेन्ट्मेन्ट जोन के निवासियों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आपदा कन्ट्रोल रुम नम्बर-05964-226326 एवं पुलिस कन्ट्रोल रुम नम्बर – 05964-226651 पर सम्पर्क करने के लिए कहा गया है।