MY BHARAT TIMES, देहरादून, 17 सितम्बर 2020 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित अशोक विहार अजबपुरकला भण्डारी वाली गली, नया गाँव हाथी बड़कला, नया गाँव अजबपुर खुर्द नियर निलायंस अपार्टमेंट, एमडीडीए कॉलोनी सहस्त्रधारा एन्क्लेव सहस्त्रधारा रोड, शास्त्री नगर गली नम्बर-06, कण्डोली राजपुर रोड, नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल, वीरभद्र अपार्टमेंट 1 से 4 तक ब्लाॅक बी विस्थापित क्षेत्र ऋषिकेश तथा तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित वार्ड नम्बर-10 उत्तरांचल कॉलोनी पश्चिमीवाला रोड में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त 9 क्षेत्रों का 14 दिवसों के अन्तर्गत एक्टिव संर्विलासं किया गया एवं किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस कोविड-19 के लक्षण नही पाये गये। मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति पर उक्त कन्टेंनमेंट क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 129 व्यक्तियों के चालान किये गये। आज दोपहर तक वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहुँचे 603 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जाँचके उपरान्त जनपद में क्वारेंनटीन किया गया है। जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 322 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। दोपहर तक कोटा राजस्थान से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 115 व्यक्ति पहुँचे तथा देहरादून से दिल्ली हेतु 311 व्यक्ति गये। जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद में बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में 12 वाहनों के माध्यम से 107 क्वींनटल फल-सब्जी वितरित की गयी तथा दुग्ध विकास विभाग द्वारा 192 लीटर दूध वितरित किया गया।जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जो व्यक्ति होम आईसोलेशन में जा रहे हैं इसके लिए जिला सर्विलांस अधिकारी से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य है इसके लिए वेबसाईट से आवेदन फार्म प्राप्त किये जा सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति बगैर अनुमति के होम आईसोलेशन में रह रहे की सूचना जिला प्रशासन की टीम को प्राप्त होती है तो ऐसे व्यक्तियों को कोविड केयर सेन्टर स्थानान्तरित कर दिया जायेगा तथा सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी।