समाज कल्याण तथा परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दक्ष दिव्यंजनो को राज्य स्तरीय पुरुस्कार वितरित किये

MY BHARAT TIMES, 3 दिसम्बर 2020, बृहस्पतिवार, चम्पावत (सू०वि०), उत्तराखंड के समाज कल्याण तथा परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दक्ष दिव्यंजनो को राज्य स्तरीय पुरुस्कार वितरण किया। इस वर्ष वैश्विक महामारी कोविड 19 से बचाव के प्रोटोकाल के कारण सभी जनपदों के एनआईसी में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि 3 दिसंबर को विकलांगजनों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। यह विषय एक बढ़ती हुई समझ को दर्शाता है कि विकलांगता मानव स्थिति का हिस्सा है। वह भी सामान्यजनों की भांति बड़े लक्ष्य प्राप्त करने के योग्य हों, यह प्रयास हो। उन्होंने कहा कि विश्व विकलांग दिवस पर विकलांगजनों को समाज की मुख्यधारा में लाने का संकल्प ले। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने जनपद के चयनित दक्ष दिव्यांग कर्मचारी कमल किशोर पुजारी तथा दक्ष दिव्यांग खिलाड़ी रियासत हुसैन को मेडल, प्रशस्ति पत्र तथा 5000 रुपए की धनराशि प्रदान की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत, राष्ट्रीय दिव्यांग कोर कमेटी के सदस्य बृजेश जोशी, तथा दीपक गहतोड़ी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *