MY BHARAT TIMES, DEHRADUN, दो साल पहले 14 फरवरी 2019 में जम्मू-कश्मीर में एक ऐसा आतंकवादी हमला हुआ जिससे देश को झकझोर दिया था। पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के इस आत्मघाती हमले में 45 जवान शहीद हो गए थे। इसी हमले में उत्तराखंड के देहरादून निवासी मेजर विभूति ढौंडियाल भी शहीद हो गए थे, शहादत के समय उनकी पत्नी नितिका कौल ढौंडियाल ने उनसे वादा किया था कि वो भी देश की सेवा करेंगी और निकिता ने उस वादे को निभाते हुए शनिवार को इंडियन आर्मी ज्वाइन कर ली है। पति की शहादत पर निकिता ने कहा था कि वह अपने पति की राह पर चलना चाहती हैं[ जिससे उनके पति का अधूरा सपना पूरा होगा और उन्हें श्रदांजलि भी मिलेगी। निकिता शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) परीक्षा और सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) का इंटरव्यू पास करने के बाद पिछले साल से ही चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी में ट्रेनिंग ले रही थी। अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वह इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बानी हैं। उन्होंने भारतीय सेना की वर्दी पहनकर शहीद मेजर विभूति शंकर को श्रदांजलि दी। शनिवार को पासिंग आउट परेड में शिरकत करके पास होकर उन्होंने अपने पति के सपनो को पूरा करने की और कदम बढ़ा दिए। इस अवसर पर सेना के उत्तरी कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने निकिता के कंधों पर स्टार लगाए, इसके बाद वह बतौर लेफ्टिनेंट सेना की आर्डिनेंस कोर में कमीशंड हो गईं। उनकी पहली पोस्टिंग साउथ वेस्टर्न कमान में हुई है। निकिता के कंधों पर स्टार लगाते हुए ले. जनरल वाई के जोशी भी बोले कि ‘मुझे आप पर गर्व है’।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया निकिता की राष्ट्र निष्ठा का सम्मान —–
पुलवामा हमले के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले, शौर्य चक्र से सम्मानित मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल जी की पत्नी श्रीमती नितिका जी का सेना में भर्ती होना न केवल उनके वीर पति को सच्ची श्रद्धांजलि है, अपितु उत्तराखण्ड के लिए भी गौरव का क्षण है। उनकी राष्ट्र निष्ठा को मेरा प्रणाम।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निकिता को दी शुभकामनायें —–
18 फरवरी 2019 में कश्मीर के पुलवामा में हुई मुठभेड़ में माँ भारती के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले, शौर्य चक्र से सम्मानित मेजर विभूति ढौंडियाल जी की धर्मपत्नी निकिता आज सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं। मुझे आज भी शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल जी की अंतिम विदाई के वो पल याद हैं जब उनकी पत्नी ने उन्हें आखिरी सेल्यूट देकर विदा किया था। शायद वो कहना चाह रही थी कि एक दिन वो उनके सपने को जरूर साकार करेंगी और आज वो पल आ ही गया।
लेफ्टिनेंट निकिता की यह उनके शहीद पति के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है। देशसेवा करने की ‘सैन्यधाम’ की इस गौरवशाली परंपरा को बनाये रखने के लिए बेटी निकिता का आभार, हार्दिक शुभकामनायें एवं आशीर्वाद। जय हिंद !
पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने दी निकिता को बधाई —–
दिल्ली से मौजूदा सांसद और पूर्व स्टार भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने भी निकिता कौल ढौंडियाल को इंडियन आर्मी जॉइन करने पर बधाई दी है। गौतम गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, ‘अभिनेता या क्रिकेटर नहीं ! यह महिला असली हीरो है, इसलिए भारत को पितृभूमि नहीं मातृभूमि कहा जाता है ! जय हिन्द।