MY BHARAT TIMES, DEHRADUN, सचिव आपदा प्रबंधन श्री एसए मुरूगेशन ने आज आपदा के दृष्टिगत प्रदेश में मानसून पूर्व तैयारियों के संबंध में दूरदर्शन, आकाशवाणी, सूचना विभाग सहित विभिन्न न्यूज एजेंसियों एवं सामुदायिक रेडियो के प्रतिनिधियों से राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र में विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में समय-समय पर उत्पन्न होने वाली आपदा की परिस्थितियों का कारगर ढंग से सामना करने के लिए आपदा प्रबंधन तंत्र की मजबूती पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी तथा गैर सरकारी समाचार एजेंसियों की भी आम जनता तक सही जानकारी उपलब्ध कराने में बड़ी भूमिका रहती है। इसके लिए उन्होंने आपसी समन्वय एवं सहयोग की अपेक्षा की है। इस अवसर पर श्री आनन्द श्रीवास्तव, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबन्धन प्रधिकरण , डाॅ. पीयूष रौतेला सहित अन्य उपस्थित थे।