उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा आयोजित वर्चुअल रन फाॅर यूनिटी के विजेताओं को एसएसपी अल्मोड़ा ने किया सम्मानित

MY BHARAT TIMES, ALMORA, 31 अक्टूबर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर उत्तराखंड पुलिस द्वारा दिनांक 25 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रीय एकता के लिए Virtual Run For Unity दौड़ (5 एवं 10 किलोमीटर दौड, 18 वर्ष से 45 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग ) का आयोजन किया गया था, दौड में प्रदेश के समस्त जनपदों से लगभग 600 महिला/पुरूष प्रतिभागियों ने प्रतिभाग गया। जिनमें विजेताओं को श्री अशोक कुमार महानिदेशक अपराध एवम कानून व्यवस्था द्वारा सम्मानित किया गया तथा अन्य जनपदों के विजेताओं के सम्मान हेतु प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रेषित किये गये।

आज दिनाॅक- 23.11.2020 को श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस कार्यालय में एवं श्री वीर सिंह पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद से वर्चुअल रन फाॅर यूनिटी के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया। एसएसपी अल्मोड़ा ने विजेताओं को शुभकामनायें देते हुए कहा कि खेल न सिर्फ मनोरंजन का साधन है, बल्कि खेल हमारे शारीरिक विकास के साथ उज्जवल भविष्य के निर्माण में भी सहायक है। इससे अपने देश, प्रदेश, जिला एवं गाँव का नाम रोशन होने के साथ-साथ हमें एक अलग पहचान भी मिलती है।

सम्मानित किये गए विजेता —–

● 10 किमी पुरूष 18-45 वर्ष में यथार्थ शाह पुत्र श्री अतुल शाह निवासी- थाना बाजार अल्मोड़ा द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।
● 10 किमी महिला 18-45 वर्ष में कु० चाँदनी मेहता पुत्री श्री मनोहर सिंह मेहता निवासी- महतगाँव, तहसील रानीखेत अल्मोड़ा द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया।
● 5 किमी पुरूष उम्र 45 वर्ष से अधिक में श्री सुनील त्रिपाठी पुत्र श्री जी०डी० त्रिपाठी निवासी पोखरखाली अल्मोड़ा द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *