रुद्रप्रयाग जिले के चार विद्यार्थियों ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, मार्ग में मिला महिला का पर्स लौटाया, पुलिस अधीक्षक, रूद्रप्रयाग श्री नवनीत सिंह ने चारों यवकों को अपने कार्यालय में बुलाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

MY BHARAT TIMES, RUDRAPRAYAG, जनपद रूद्रप्रयाग निवासी 04 युवक जो कि, दिनांक 10.10.2020 को श्री केदारनाथ की यात्रा करने के उपरान्त रूद्रप्रयाग बाजार में कमरा लेकर रूके थे। होटल में सामान इत्यादि रखने के उपरान्त ये लोग घूमने के इरादे से अलकनन्दा-मन्दाकिनी नदी संगम स्थल रूद्रप्रयाग पहुँचे, जहाँ पर इनको एक लेडीज पर्स पड़ा मिला। उत्सुकतावश उन्होंने पर्स खोला तो पाया कि उसमें कुछ धनराशि थी, जिसे इनके द्वारा गिना गया तो पाया कि, यह रूपये 52,000 से अधिक की नगदी है। उन्होंने इसकी सूचना 100 नम्बर डायल कर पुलिस को दी। जहाँ से ड्यूटी आपरेटर द्वारा उन लड़कों को अवगत कराया गया कि, आप इस पर्स को नजदीकी पुलिस थाने में जमा करा देें। उसके बाद उन सभी लड़कों ने तत्काल उक्त पर्स को कोतवाली रूद्रप्रयाग में आकर वरिष्ठ उपनिरीक्षक, कोतवाली रूद्रप्रयाग श्री विजेन्द्र सिंह कुमाईं के सुपुर्द किया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक, श्री विजेन्द्र सिंह कुमाईं द्वारा पर्स से सम्बन्धित धारक का स्पष्ट पता, आई०डी० इत्यादि न होने के बावजूद भी अपने स्तर से सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों का सहारा पर्स के सम्बन्ध में सूचना प्रसारित करायी गयी। पर्स में केवल एक महिला का पासपोर्ट साइज फोटो था, जिससे यह समझा जा सकता था कि, यह पर्स सम्भवतया उक्त महिला का ही हो।

दिनांक 13.10.2020 को उक्त पर्स धारक महिला जो कि श्री केदारनाथ हेतु आयी थी तथा यात्रा पर जाने से पूर्व अपने साथियों सहित अलकनन्दा-मन्दाकिनी नदी संगम स्थल रूद्रप्रयाग पर गयी जहाँ पर सेल्फी इत्यादि लेने के चक्कर में वह अपना पर्स वहीं भूल गयी। परन्तु उसे इस बात का ध्यान ही नहीं रहा कि, उसका पर्स कहाँ गुम हो गया होगा, उसे अपने खोये हुए पर्स के मिलने के कोई आसार भी नजर नहीं आ रहे थे। सोशल मीडिया पर अपने उसके फोटो के सहारे पर्स का पता लगवाये जाने के सम्बन्ध में जब यह सूचना पर्स धारक महिला को मिली तो वह दिनांक 13.10.2020 को कोतवाली रुद्रप्रयाग पहुँची, जहाँ पर आवश्यक सत्यापन इत्यादि के उपरान्त उसका पर्स उसे वापस लौटाया गया। पुलिस द्वारा पूछे जाने पर उस महिला ने अपना नाम श्रुति बताया। रूद्रप्रयाग पुलिस के माध्यम से जब उनको यह जानकारी प्राप्त हुई कि, उनका पर्स वापस दिलाये जाने में जनपद रूद्रप्रयाग के 04 स्थानीय युवकों की महत्वपूर्ण भूमिका है तो उस महिला ने रूद्रप्रयाग पुलिस के साथ-साथ चारों स्थानीय युवकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

आज दिनांक 14.10.2020 को पुलिस अधीक्षक, रूद्रप्रयाग श्री नवनीत सिंह द्वारा इन चारों यवकों को अपने कार्यालय में बुलाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, तथा इनसे हुई वार्ता के दौरान ज्ञात हुआ कि, ये चारों युवक विद्यार्थी हैं तथा वर्तमान समय में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी गयी तथा निकट भविष्य में इसी प्रकार से बिना किसी स्वार्थ के स्वेच्छा से अच्छे कार्य करते हुए पुलिस-प्रशासन का सहयोग प्रदान किये जाने की अपेक्षा की गयी। प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर युवको द्वारा पुलिस अधीक्षक, रूद्रप्रयाग एवं रूद्रप्रयाग पुलिस परिवार का आभार प्रकट किया गया।

सम्मानित हुए वालिन्टियर्स का विवरण : –

1. सन्दीप कोहली पुत्र श्री सुन्दर सिंह कोहली, निवासी स्यूपुरी, सतेराखाल, जिला रूद्रप्रयाग, उत्तराखण्ड।
2. तनुज सिंह रावत पुत्र श्री जयवीर सिंह रावत, निवासी सन् क्यार्की, तहसील रूद्रप्रयाग, जिला रूद्रप्रयाग, उत्तराखण्ड।
3. राहुल सिंह पुत्र श्री किशन सिंह, निवासी सिल्ली, सतेराखाल, तहसील रूद्रप्रयाग, जिला रूद्रप्रयाग, उत्तराखण्ड।
4. विकास बर्त्वाल पुत्र श्री जसपाल सिंह, निवासी स्यूपुरी, सतेराखाल, जिला रूद्रप्रयाग, उत्तराखण्ड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *