MY BHARAT TIMES, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को तीन दिनों की लगातार पूछताछ के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो( एनसीबी) ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश होने से पहले सायन अस्पताल में रिया का मेडिकल टेस्ट और कोरोना जाँच कराई गई और रिया की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। रिया को गिरफ्तार करने के बाद एनसीबी ने कहा था कि वह कोर्ट ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत की मांग करेंगे। उनके पास रिया के खिलाफ पुख्ता सबूत है। जिसके बाद एनसीबी ने उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया, जहाँ पर कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वह 22 सिंतबर तक जेल में रहेंगी। रिया चक्रवर्ती को कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश किया गया। जानकारी के अनुसार रिया चक्रवर्ती के वकील ने कोर्ट में जमानत याचिका भी दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। बता दें कि रिया को (NCB) ने ड्रग्स खरीद में कथित भूमिका निभाने के लिए रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया है।
सुशांत केस में ड्रग्स एंगल से जाँच कर रही एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती, शौविक, अब्बास लखानी, दीपेश सांवत,कैजान इब्राहिम, बासित परिहार, सैमुअल मिरांडा और जैद को गिरफ्तार किया है और इन पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस एक्ट (एनडीपीएस) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। NCB ने रिया को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (NDPS) की धारा 89 (c), 20 (b), 27 (a), 28 और 29 के तहत गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, NCB द्वारा पूछताछ के दिन तीसरे दिन रिया चक्रवर्ती ने स्वीकार किया कि वह न केवल मारिजुआना, बल्कि कठिन दवाओं का भी सेवन कर रही थी। NCB ने जब शुक्रवार को सुबह अभिनेत्री और सुशांत के हाउस मैनैजर सैमुअल मिरांडा के घर छापा मारा था, जिसमें रिया के फोन और लैपटॉप जब्त किए गए। जब्त किए गए सामान से खुलासा हुआ है कि ‘रिया 2017 से ड्रग्स पैडलर के संपर्क में थी’। उन्होंने पूछताछ के दौरान, NCB के सामने खुलासा किया कि ‘वह ड्रग्स पार्टियों में भी जाया करती थी।’ रिया की गिरफ्तारी के बाद बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा, ‘रिया चक्रवर्ती पूरी तरह से एक्सपोज हो गई हैं। उनका ड्रग पेडलर्स से कनेक्शन था। यह बात सामने आ गई है और इसीलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी ने जरूर रिया के खिलाफ सबूत इकट्ठे किए हैं।’