राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य ने वर्चुअल माध्यम से किया विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

May be an image of one or more people and people standing

MY BHARAT TIMES, 31 मई 2021, चम्पावत (सू०वि०), जिला सभागार मे श्रीमती रेखा आर्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, पशुपालन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य विकास द्वारा आज वर्चुअल माध्यम से महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास पशुपालन, डेयरी विकास, एवं मत्स्य विकास विभाग से संबंधित जिला योजना से पूर्ण हो चुके/प्रारंभ होने वाले कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया।उन्होंने वर्चुअल माध्यम से चम्पावत में मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम (एमबीएडीपी) योजना अंतर्गत 5 लाख की बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड धुरा में अदरक/सोंठ पाउडर प्रसंस्करण इकाई की स्थापना का लोकार्पण तथा राज्य योजना के अंर्तगत 7.744 लाख की पशु चिकित्सालय लोहाघाट में शल्य यूनिट की स्थापना, 7.50 लाख धनराशि का नघान में आंगनबाड़ी भवन के निर्माण व 7.50 लाख धनराशि का ठांटा में आंगनबाड़ी भवन के निर्माण का शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित 47.91 लाख धनराशि के वन स्टॉप सेंटर चम्पावत के भवन का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि वन स्टॉप सेंटर का मुख्य उद्देश्य घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को आश्रय प्रदान करना है तथा ऐसी पीड़ित महिलाओं को निशुल्क परामर्श, पुलिस सहायता, स्वास्थ्य सुविधा भी प्रदान करना है। इसके अलावा महिला यौन उत्पीड़न बलात्कार, बाल विवाह, दहेज उत्पीड़न के केसों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाती है। यहाँ पर निशुल्क महिला अधिवक्ता एवं महिला परामर्शदाता व अन्य स्टाफ तैनात रहते हैं। उन्होंने कहा कि यदि जिले में कोविड मरीज अधिक होते हैं तो इस वन स्टॉप सेंटर का उपयोग कोविड अस्पताल के रूप में किया जा सकता हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा जनपद में स्वरोजगार के लिए अच्छा कार्य किया जा रहा है, इससे लोगो की आथिर्क स्थिति मजबूत होगी।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने बताया कि जिला योजना अंतर्गत जिले को 40.78 करोड़ के सापेक्ष 29.18 करोड़ को धनराशि प्राप्त हुई थी, जिसके सापेक्ष 28 करोड़ 29 लाख 90 हजार की धनराशि विभागों को अवमुक्त की जा चुकी हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कोविड संक्रमण एवं रोकथाम के लिए लगातार टेस्टिंग की जा रही हैं साथ हि लोगों को टेस्टिंग व वेक्सिनेशन के लिए भी जागरूक किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में वर्तमान में लगभग 600 संक्रमित केस हैं तथा जनपद में बेड और ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं,ऑक्सीजन की जिले में किसी भी प्रकार की किल्लत नही हैं।जिलाधिकारी ने राज्य मंत्री को अवगत कराया की जनपद में 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों का वेक्सिनेशन 80 प्रतिशत से ऊपर लगभग पूर्ण हो चुका है तथा साथ ही 18 से अधिक उम्र की आयु के लोगों का टीकाकरण सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप किया जा रहा हैं।

कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री रेखा आर्य ने डेयरी विकास विभाग के लाभार्थी को एनसीडीसी के तहत दुधारू पशु क्रय योजना के तहत योगेश चन्द्र खर्कवाल को 246500 के ऋण के सापेक्ष 86275 रुपये की अनुदान राशि, हेमा देवी को 246500 के ऋण के सापेक्ष 86275 रुपये की अनुदान राशि का चेक व मत्स्य विभाग के लाभार्थी नवीन जोशी को 4 लाख रुपये धनराशि का चैक प्रदान किया। साथ ही पशुपालन विभाग के लाभार्थियों बसन्ती देवी को गौपालन व पंकज राम को बकरी पालन की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने सभी लाभार्थियों से वार्ता कर उन्हें शुभकामनायें व बधाई दी।कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बी०एस० जंगपांगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी०एस० बृजवाल, जिला दुग्ध संघ प्रबंधक राजेश मेहता जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *