बिहार। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से अजब प्रेम की गजब कहानी प्रकाश में आई है। जहां एक युवती अपने प्रेमी के झांसे में आकर अपने पति का घर छोडक़र प्रेमी के दरवाजे पर पहुंच गई। लेकिन, अब उसे घर में प्रवेश के लिए धरने पर बैठना पड़ा है। दरअसल, यह पूरा मामला नालंदा जिले के बेन क्षेत्र का है, जहां एक युवती अपने हक को पाने के लिए अपने प्रेमी के घर के दरवाजे पर धरने पर बैठी है। बताया जाता है कि प्रेमिका की शादी पिछले 3 जून 2023 को इस्लामपुर के मिल्की महुआरी गांव निवासी रोशन कुमार के साथ हुई थी।
शादी के बाद अंजनी कुमारी ससुराल में पति के साथ रह रही थी। लेकिन, प्रेमी सिंटू कुमार ने अपनी प्रेमिका अंजनी कुमारी को प्यार का हवाला देकर बहला-फुसलाकर अपने पास बुला लिया। इसके बाद प्रेमी ने गिरगिट की तरह रंग बदलते हुए प्रेमिका को घर में घुसने नहीं दिया और काम करने के लिए सूरत भाग गया।
महिला बताती है कि अब उसके पास खाने-पीने के लिए पैसे नहीं बचे हैं। स्थानीय युवक मनोज कुमार बताते हैं कि पिछले पांच दिनों से महिला न्याय की आस में बैठी है। प्रेमी-प्रेमिका एक ही गांव जनकपुर के रहने वाले हैं। दोनों के बीच कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका सरपंच, थाना और ग्रामीणों से लगातार मदद की गुहार लगा रही है।