माई भारत टाईम्स, रानीखेत ( अल्मोडा )। दिल्ली के निजामुद्दीन में 13 से 15 मार्च के बीच हुई तब्लीगी जमात के जलसे में दुनियाभर से मुस्लिम समुदाय के लोग पहुॅचे थे। जिसमें से एक हजार से ज्यादा लोगों को उनके राज्यों में भेज दिया गया, और जिन-जिन राज्यों में वह लोग गये वहाॅ पर उनका परीक्षण किया गया तो ज्यादातर कोरोना पाॅजीटिव पाये गये। उत्तराखण्ड के रानीखेत से भी चार लोग गये थे। जानकारी के अनुसार यह लोग 15 मार्च को वहाॅ पहुॅचे और 16 मार्च को लौट आये थे। निजामुद्दीन में भारत के अलावा विदेशों से भी लोगों के पहुॅचने की सूचना है, जिनमें से जाॅच के बाद कई पाॅजीटिव केस भी सामने आये हैं। उत्तराखण्ड में भी ऐसे लोगों की पहचान के लिये पुलिस व प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। जिसके बाद पुलिस को ज्ञात हुआ कि रानीखेत से जलसे में शामिल होने वाले दो लोग बिहार के हैं, जो यहाॅ पर काम करते हैं और दो लोग यहीं के बताये जा रहे हैं। पुलिस ने चारों को सत्यापित कर उनका दो-दो बाज स्वास्थ्य परीक्षण कराया, दोनों बार उनका परीक्षण निगेटिव ही आया और उनमें कोरोना के लक्षण नहीं पाये गये, जिसके बाद पुलिस ने पूरी तरह से एहतियात बरतते हुये उन चारों को 14 दिन के लिये क्वारंटीन सेंटर भेज दिया। यह पुलिस व प्रशासन की सतर्कता ही है जिसके कारण चारों को समय रहते क्वारंटीन के लिये भेजा गया है।