MY BHARAT TIMES, 15 जनवरी 2022, पिथौरागढ़। विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान कार्मिकों को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ में मतदान प्रक्रिया का सैद्धान्तिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जनपद की चारों विधानसभा क्षेत्रों मे मतदान को संपन्न कराने के लिए 1876 पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारियों की तैनाती की गई है। मतदान कार्मिको को विधानसभावार प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है। शनिवार को डीडीहाट विस क्षेत्र के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी ने बताया कि प्रशिक्षण के दूसरे दिन 488 कार्मिकों में से 13 कार्मिक अनुपस्थित रहे। जबकि पहले दिन के प्रशिक्षण में भी 11 कार्मिक प्रशिक्षण में शामिल नही हुए।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने निर्देशित किया है कि जिन कार्मिकों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है और वे किसी कारण प्रशिक्षण में शामिल नही हुए है, ऐसे कार्मिक 17 जनवरी तक स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिको के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।