MY BHARAT TIMES, देहरादून, उत्तराखंड में लगातार चौथे दिन शुक्रवार को बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। चारधाम समेत अन्य चोटियां बर्फ से लकदक हो गई हैं। जबकि, कई जगह मार्ग भी अवरुद्ध हुए हैं। मौसम के बदले मिजाज से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आज भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश की आशंका जताई है।
बीते मंगलवार से उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। घने बादलों के साये में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। चारधाम में चोटियों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। जबकि, यात्रा मार्गों को खोलने का कार्य भी प्रभावित है। हेमकुंड साहिब मार्ग पर भारी बर्फबारी के चलते कार्य बाधित हो गया। केदारनाथ के साथ ही तुंगनाथ, मद्महेश्वर, दुगलबिट्टा, चोपता, पवालीकांठा समेत ऊंचाई वाले स्थानों पर भी पूरे दिन बर्फबारी होती रही। रुद्रप्रयाग, तिलबाड़ा, गुप्तकाशी, ऊखीमठ, जखोली, फाटा, गौरीकुंड, सोनप्रयाग समेत अन्य इलाकों में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। उधर, कुमाऊं में पिथौरागढ़, अल्मोड़ा व बागेश्वर की चोटियों पर गुरुवार देर रात हिमपात हुआ तो शुक्रवार सुबह से ही रुक-रुककर बारिश होती रही। सीमांत के धारचूला और मुनस्यारी की ऊंची चोटियों पर भारी हिमपात हुआ। हंसलिंग व पंचाचूली की चोटियां बर्फ से लकदक हो गईं हैं। इधर, देहरादून में दिनभर बारिश का सिलसिला जारी रहा। जिससे तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में अधिकतम पारा सामान्य से 10 से 13 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, अन्य स्थानों पर मौसम सामान्य रह सकता है।
विभिन्न शहरों का तापमान
- शहर———अधिकतम—न्यूनतम
- देहरादून——–20.6——15.9
- उत्तरकाशी—-19.3——12.5
- मसूरी———-10.3——05.2
- टिहरी———-07.0——05.3
- हरिद्वार——-30.1——15.2
- जोशीमठ——12.4——06.0
- पिथौरागढ़—–18.0——07.3
- अल्मोड़ा——–20.6——09.3
- मुक्तेश्वर——15.5——04.2
- नैनीताल——-22.4——07.0
- यूएसनगर——32.0——17.6
- चम्पावत——–23.5——07.3