MY BHARAT TIMES, टोक्यो ओलंपिक में 10वॉ दिन भारत के लिए दोहरी खुशी लेकर आया। इस दौरान बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं। टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने इतिहास रच दिया है। पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले गए मुकाबले में चीन की ही बिंग जियाओ को सीधे गेम में 21-13, 21-15 से मात दी। सिंधु ने चीन की खिलाड़ी के खिलाफ पहला सेट आसानी के साथ जीता, लेकिन दूसरे सेट में उन्हें जीतने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।
इस जीत के साथ ही सिंधु भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने लगातार दो ओलंपिक खेलों में देश के लिए पदक जीता है। रियो ओलंपिक 2016 की सिल्वर मेडल विजेता सिंधु ने चीन की ही बिंग जियाओ को हराकर महिला सिंगल्स का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी पीवी सिंधु के ब्रॉन्ज़ मैडल जीतने पर उनको बधाई दी है।