MY BHARAT TIMES, UDHAMSINGH NAGAR, जनपद में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान आगामी माह 01 नवम्बर से 07 नवम्बर 2020 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम की शत-प्रतिशत सफलता के लिये जनपद के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षकों के साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि 01 नवम्बर को सभी बूथों पर व 2 नवम्बर से 7 नवम्बर तक घर-घर जाकर 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी।
उन्होने बताया जनपद में 259134 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिये जनपद में 1297 बूथ बनाये गये है साथ ही जनपद में 816 टीम गठित की गई है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम तथा एल्वेनडाजोल की गोली शत प्रतिशत महिलाओं को प्रदान ना किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त की तथा कार्यो में सुधार लाने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन किया जाय ताकि उनकी सही से देख-भाल हो सके। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० डीएस पंचपाल को मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु के सम्बन्ध में समीक्षा करते हुये रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।