MY BHARAT TIMES. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर को अपना मेंटर बताया है। शॉ के मुताबिक जब मैं 8 साल का था, तब पहली बार सचिन सर से मिला था। वे तब से ही मेरे मेंटर हैं। उन्होंने अपने नियोक्ता इंडियन ऑयल के साथ इंस्टाग्राम चैट पर यह बातें कहीं।
शॉ के मुताबिक, सचिन सर ने मुझे सिखाया कि मैदान पर क्या करना है और बाहर कैसे अनुशासन में जीना है। सचिन सर मुझसे बल्लेबाजी के तकनीकी की बजाए मानसिक पहलूओं के बारे में ज्यादा बातें करते हैं।पृथ्वी शॉ ने कहा, बिजी शेड्यूल के बावजूद सचिन सर अक्सर नेट्स पर मेरी प्रैक्टिस देखने आते हैं। वे मुझसे खेल के अलावा जिंदगी को लेकर भी बात करते हैं। सचिन तेंदुलकर ने भी हाल में ही एक इंटरव्यू में कहा था- शॉ टैलेंटेड क्रिकेटर हैं, उसकी मदद करने से मुझे खुशी मिलती है और में शॉ से उनके खेल को लेकर बातें करता रहता हूँ।
पृथ्वी शॉ के अनुसार उन्हें तब खास महसूस होता है, जब बिजी शेड्यूल के बावजूद सचिन उनकी प्रैक्टिस देखने जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आज भी जब मैं प्रैक्टिस के लिए जाता हूं और अगर सचिन सर शहर में रहते हैं तो वह जरूर मुझे देखने के लिए आते हैं। इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि सचिन सर के मार्गदर्शन में मेरे लिए अब तक का सफर शानदार रहा है।